राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा- कोरोना के इलाज के लिए प्लाज्मा थैरेपी पर फोकस करेगी सरकार

By धीरेंद्र जैन | Published: July 7, 2020 09:34 PM2020-07-07T21:34:33+5:302020-07-07T21:35:25+5:30

राजस्थान में आज समाचार लिखे जाने तक सामने आए 234 नए कोरोना पॉजीटिव के साथ 20924 मामले हो गये हैं।

Rajasthan: Ashok Gehlot said - Government will focus on plasma therapy for the treatment of corona | राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा- कोरोना के इलाज के लिए प्लाज्मा थैरेपी पर फोकस करेगी सरकार

अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान में आज कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 57 मामले जोधपुर में मिले हैं।राजस्थान के अलवर में 36, नागौर में 34, बीकानेर में 29, जयपुर में 22, सिरोही में 19, जालौर में 9 मामले सामने आए हैं।राजस्थान में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3597 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं।

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना के इलाज के लिए प्लाज्मा थैरेपी पर फोकस करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्लाज्मा डोनेशन के लिए स्पेशल कैंप लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि आम लोगों को यह समझाना होगा कि कोरोना के संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। विशेषज्ञों ने आने वाले दिनों में इस वैश्विक महामारी के ज्यादा गंभीर रूप में सामने आने की आशंका जाहिर की है।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज समाचार लिखे जाने तक सामने आए 234 नए कोरोना पॉजीटिव के साथ 20924 मामले हो गये हैं।

जानें किस जिला में कोरोना संक्रमण के कितने मामले आए सामने-

इनमें सर्वाधिक 57 मामले जोधपुर में मिले हैं। वहीं, अलवर में 36, नागौर में 34, बीकानेर में 29, जयपुर में 22, सिरोही में 19, जालौर में 9, बाड़मेर में 8, कोटा में 5, गंगानगर में 3, भीलवाड़ा, चूरू, झुंझुनू, सीकर और उदयपुर में 2-2 एवं जैसलमेर में एक नया कोरोना संक्रमित मिला हैं। वहीं, दूसरे राज्य से आया एक व्यक्ति भी कोरोना पाॅजीटिव मिला है। वहीं आज हुई 4 लोगों की मौत के बाद राजस्थान में कोरोना से मरने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 465 पर पहुंच गया है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को भी राजस्थान में कोरोना के 524 नए मामले सामने आए थे। इनमें पाली में सर्वाधिक 80 मामलों के अतिरिक्त भरतपुर में 65, जालौर में 58, अलवर में 55, जयपुर में 47, अजमेर में 28, बीकानेर में 26, जोधपुर और बाड़मेर में 25-25, नागौर में 21, धौलपुर में 11, उदयपुर में 10 सिरोही, कोटा और झुंझुनू में 9-9, सीकर में 8, डूंगरपुर में 7, राजसमंद में 6, दौसा में 5, सवाई माधोपुर और हनुमानगढ़ में 4-4, करौली में 3, भीलवाड़ा में 2 और टोंक में 1 कोरोना संक्रमित मिला था। इसके अलावा अन्य राज्यों से राजस्थान आए 5 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं, 5 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हो गई। 

राज्य में अब तक कुल 9 लाख 20 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 20922 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 16320 लोग रिकवर हो चुके। अब राज्य में कुल 4137 एक्टिव केस ही बचे हैं।

कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं-

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3597 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 3087 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1834, पाली में 1294, अलवर-उदयपुर में 794-794, नागौर में 781, धौलपुर में 779, कोटा में 750, सीकर में 635, अजमेर में 627, सिरोही में 609, बीकानेर में 547, बाड़मेर में 475 डूंगरपुर में 469, जालौर में 459, झुंझुनूं में 412, झालावाड़ में 378, चूरू में 338, राजसमंद में 319, भीलवाड़ा में 272, चित्तौड़गढ़ में 211 और टोंक में 208 व्यक्ति अब तक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।

वहीं दौसा में 182, प्रतापगढ़ में 139 जैसलमेर में 130 (इनमें 14 ईरान से आए), सवाई माधोपुर और करौली में 113-113, बांसवाड़ा में 99, हनुमानगढ़ में 87, बारां में 71, श्रीगंगानगर में 63 और बूंदी में 15 व्यक्ति अब तक कोरोना संक्रमण का षिकार हो चुके हैं।इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों से प्रदेष में आए 140 लोग भी कोरोना पाॅजीटिव मिल चुके हैं। 

राजस्थान में कोरोना से अब तक 465 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 164 की मौत हुई। वहीं, जोधपुर में 60, भरतपुर में 40, कोटा में 24, अजमेर में 21, बीकानेर में 17, नागौर में 14, धौलपुर में 11, पाली में 9, सिरोही, सीकर और सवाई माधोपुर में 7-7, अलवर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, उदयपुर, बाड़मेर, करौली और बारां में 4-4, झुंझुनू, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे प्रदेषों से राजस्थान में आए 31 व्यक्ति भी कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

Web Title: Rajasthan: Ashok Gehlot said - Government will focus on plasma therapy for the treatment of corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे