राजस्थान : नए व क्रमोन्नत पशु चिकित्सा संस्थाओं में 1400 नए पदों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी

By भाषा | Published: May 15, 2021 08:48 PM2021-05-15T20:48:06+5:302021-05-15T20:48:06+5:30

Rajasthan: Administrative approval for 1400 new posts in new and improved veterinary institutions released | राजस्थान : नए व क्रमोन्नत पशु चिकित्सा संस्थाओं में 1400 नए पदों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी

राजस्थान : नए व क्रमोन्नत पशु चिकित्सा संस्थाओं में 1400 नए पदों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी

जयपुर, 15 मई राजस्थान के पशुपालन विभाग ने नए व क्रमोन्नत पशु चिकित्सा संस्थाओं में विभिन्न सवंर्गों के 1,400 नवीन पदों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की है।

कृषि व पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि राज्य में संचालित 198 पशु औषधालयों को पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नत किया गया है जिनमें 198 पशु चिकित्साधिकारियों, 198 पशुधन परिचरों सहित कुल 396 नवीन पदों का सृजन किया गया है। इसी प्रकार पशु चिकित्सा उपकेन्द्रों से क्रमोन्नत 200 पशु चिकित्सालयों के लिए 200 पशु चिकित्साधिकारी व 200 पशुधन परिचर सहित कुल 400 नए पद सृजित किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा 300 नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोलने के लिए 300 पशुधन सहायकों व 300 जलधारी सहित कुल 600 नवीन पद सृजित किये गये हैं।

कटारिया ने बताया कि बजट घोषणाओं के दृष्टिगत क्रमोन्नत व खोली जाने वाली इन नवीन संस्थाओं के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Administrative approval for 1400 new posts in new and improved veterinary institutions released

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे