राजस्थान: ट्रक से भिड़ी बस, दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत, 20 घायल

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 22, 2019 08:25 PM2019-09-22T20:25:58+5:302019-09-22T21:08:03+5:30

राजस्थान के अजमेर में एक बस एक ट्रक से जा भिड़ गई और दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे में 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Rajasthan: 8 people died and 20 people injured after bus rammed into a truck in Ajmer | राजस्थान: ट्रक से भिड़ी बस, दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत, 20 घायल

राजस्थान के अजमेर में एक गांव के पास बस और ट्रक की भिड़ंत से हुए भीषण हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। (फोटो- एएनआई)

Highlightsराजस्थान में एक बस ने ट्रक को टक्कर मारी, जिससे आठ लोगों की जान हादसे में चली गई। हादसे में 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजस्थान के अजमेर में लमाना गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। घायलों के पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक बस एक ट्रक से जा भिड़ी। 

बता दें कि शनिवार को राजस्थान के बाड़मेर में एक और हादसे में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। 


बाड़मेर में नेशनल रैली चैंपियनशिप रेस का आयोजन था। एफएमएससीआई इंडियन रैली चैम्पियनशिप 2019 के तीसरे दौर की मैक्सपीरिएंस रैली में अर्जुन पुरस्कार विजेता गौरव गिल ने कार से कथित तौर पर एक बाइक को रौंद दिया, जिससे उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। 

पुलिस ने हादसे को लेकर मामला दर्ज किया है और आगे की तफ्तीश कर रही है, साथ ही आश्वासन दिया है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि रेस का आयोजन हरियाणा की कंपनी मैक्सपीरिएंस करा रही थी।  

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, रेस शुरू होने से पहले इलाके के लोगों को आगाह कर दिया गया था कि वे ट्रैक में न घुसें। 

हादसे में बच्चे समेत जिन तीन लोगों की मौत हुई, कहा जा रहा है कि उनमें से किसी ने हेलमेट नहीं पहना था।

अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रैली ड्राइवर गौरव गिल को भी चोटें आई हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

Web Title: Rajasthan: 8 people died and 20 people injured after bus rammed into a truck in Ajmer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे