राजस्थान में 10 दिन में सामने आए 5160 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मामले भी बढ़कर हुए 5211

By धीरेंद्र जैन | Published: July 11, 2020 08:23 PM2020-07-11T20:23:48+5:302020-07-11T20:23:48+5:30

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को कोरोना के 170 नए मामले अब तक सामने आए हैं जिनके साथ कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 23244 पर पहुंच गई है। आज मिले मामलों में सर्वाधिक 40 कोरोना के मरीज अलवर में सामने आए हैं।

Rajasthan, 5160 new Corona positives reported in 10 days, active cases also increased to 5211 | राजस्थान में 10 दिन में सामने आए 5160 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मामले भी बढ़कर हुए 5211

राजस्थान में हुई दो कोरोना पीड़ितों की मौत के बाद प्रदेश में मृतकों की संख्या 499 हो गई है।

Highlights शनिवार को कोरोना के 170 नए मामले अब तक सामने आए हैंकोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 23244 पर पहुंच गई है।

जयपुर:राजस्थान में आगामी अगस्त में प्रस्तावित नगर निकाय, पंचायत और नगर निगमों के चुनाव स्थगित किये जाने की संभावना हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने इस संबंध में गृह विभाग, पंचायती राज, स्वायत्त शासन और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ एक बैठक की जिसमें सभी अधिकारियों ने कोरोना के खतरे को देखते हुए अगस्त में प्रस्तावित चुनावों को टालने का अनुरोध किया। मेहरा ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग उचित समय पर आगामी चुनाव के बारे में निर्णय लेगा।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को कोरोना के 170 नए मामले अब तक सामने आए हैं जिनके साथ कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 23244 पर पहुंच गई है। आज मिले मामलों में सर्वाधिक 40 कोरोना के मरीज अलवर में सामने आए हैं। वहीं, जयपुर में 33, उदयपुर में 31, नागौर में 21, भरतपुर में 17, सवाई माधोपुर और राजसमंद में 7-7, झुंझुनू, बाड़मेर, प्रतापगढ़ और करौली में 3-3, कोटा और टोंक में 1-1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहीं प्रदेश में हुई दो कोरोना पीड़ितों की मौत के बाद प्रदेश में मृतकों की संख्या 499 हो गई है।

उल्लेखनीय है कि जुलाई माह के शुरुआती 10 दिनों में प्रदेश में 5140 नये कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं और 84 लोगों की मौतें हो चुकी है। 1 से 10 जुलाई के बीच क्रमशः 298 मामले-8 मौत, 350 मामले-9 मौत, 390 मामले-10 मौत, 480 मामले-7 मौत, 632 मामले-9 मौत, 524 मामले-5 मौत, 716 मामले-11 मौत, 659 मामले-10 मौत, 500 मामले-9 मौत और 10 जुलाई को 611 मामले-6 मौत राजस्थान में दर्ज की गई हैं।

राजस्थान में अब तक कुल 10 लाख से अधिक सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें अब तक कुल 23344 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटव पाई गई है। वहीं, 17634 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। और 499 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुंकी हैं। ऐसे में अब प्रदेश में कुल 5211 कोरोना के मरीज ऐसे रहे हैं जिनका प्रदेश में उपचार जारी है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 3840 (2 इटली के नागरिक) मामले राजधानी जयपुर में मिले हैं। वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर में 3582 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1947, पाली में 1413, अलवर में 1110, नागौर में 904, उदयपुर में 861, धौलपुर में 817, कोटा में 777, बीकानेर में 757, अजमेर में 720, सीकर में 685, बाड़मेर में 646,सिरोही में 636, जालौर में 509, डूंगरपुर में 481, झुंझुनूं में 449, झालावाड़ में 380, चूरू में 369 और राजसमंद में 362 व्यक्ति अब तक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।

इसके अतिरिक्त भीलवाड़ा में 284, चित्तौड़गढ़ में 215, टोंक में 214, दौसा में 207, प्रतापगढ़ में 145 जैसलमेर में 132 (इनमें 14 ईरान से आए), करौली में 131, सवाई माधोपुर में 128, हनुमानगढ़ में 125, बांसवाड़ा में 100, बारां में 74, श्रीगंगानगर में 70 और बूंदी में 18 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से राजस्थान आए 155 लोग भी कोरोना पाॅजीटिव पाए जा चुके हैं।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 499 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 169 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 65, भरतपुर में 41, कोटा में 26, अजमेर में 24, बीकानेर में 18, नागौर में 15, धौलपुर में 11, पाली में 15, सवाई माधोपुर में में 8, सिरोही और सीकर में 7-7, अलवर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, उदयपुर में 5, बाड़मेर, करौली और बारां में 4-4, जालौर, झुंझुनू, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 31 व्यक्ति की भी मौत हुई है।
 

Web Title: Rajasthan, 5160 new Corona positives reported in 10 days, active cases also increased to 5211

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे