Viral News: सानिया मिर्जा के फार्म हाउस में गाय को मारी गई थी गोली? मामले पर सफाई दे चुकीं टेनिस स्टार
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 13, 2020 11:03 AM2020-11-13T11:03:24+5:302020-11-13T11:15:31+5:30
कुछ दिनों पहले सानिया मिर्जा पर बीजेपी विधायक ने आरोप लगाए थे, जिसे खुद स्टार खिलाड़ी ने नकार दिया था, लेकिन सोशल मीडिया पर ये सूचना लगातार प्रचारित होती रही...

Viral News: सानिया मिर्जा के फार्म हाउस में गाय को मारी गई थी गोली? मामले पर सफाई दे चुकीं टेनिस स्टार
कुछ दिनों पहले भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा पर बीजेपी विधायक राजा सिंह ने गंभीर आरोप लगाए थे। बीजेपी विधायक के मुताबिक सानिया मिर्जा की उपस्थिति में उनके फार्म हाउस में सिक्योरिटी गार्ड ने एक गाय को गोली मारी थी, जिसके बाद सानिया ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। हालांकि ये खबर इसके बावजूद सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होती गई।
सानिया मिर्जा पहले ही दे चुकीं सफाई, घटना से नहीं कोई भी संबंध
सानिया मिर्जा के मुताबिक उनका पारिगी में कोई फार्म हाउस नहीं है। उन्होंने कहा इस मामले पर पहले ही सफाई देते हुए कहा था, "निहित स्वार्थों से गलत और दुर्भावनापूर्ण खबरें चलाई जा रही हैं कि विखराबाद जिले के पारिगी में स्थित फार्म हाउस में एक गाय को गोली मार दी गई, जिस घटना से मेरा कोई संबंध है।"
उन्होंने आगे कहा, "वास्तव में मैंने इस झूठी खबर का जवाब देने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन मामले पर अब अपनी सफाई दे रही हूं। पारिगी में मेरा कोई फार्म हाउस ही नहीं है। जिस शख्स (सिक्योरिटी गार्ड) का ताल्लुक उस फार्म हाउस और गाय को गोली मारने की खबर में बताया गया है, उस नाम का कोई भी व्यक्ति मेरे यहां काम नहीं करता। मैं सितंबर की शुरुआत से ही देश के बाहर रही हूं। उम्मीद करती हूं कि इस झूठे दावे पर रोक लगाई जाए और भविष्य में मेरा नाम ऐसी तथ्यहीन खबरों से नहीं जोड़ा जाए।"