राज ठाकरे ने की लोगों से बढ़े हुए बिजली बिल का भुगतान न करने की अपील

By भाषा | Published: November 26, 2020 09:32 PM2020-11-26T21:32:28+5:302020-11-26T21:32:28+5:30

Raj Thackeray appealed to people not to pay the increased electricity bill | राज ठाकरे ने की लोगों से बढ़े हुए बिजली बिल का भुगतान न करने की अपील

राज ठाकरे ने की लोगों से बढ़े हुए बिजली बिल का भुगतान न करने की अपील

मुंबई, 26 नवंबर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के लोगों से कहा कि वे “बढ़े हुए” बिजली बिलों का भुगतान न करें।

भाजपा के साथ, मनसे भी कोरोना वायरस महामारी के कारण आर्थिक संकट का हवाला देकर बिजली बिलों में रियायत की मांग कर रही है और इसके साथ ही उसने कई उपभोक्ताओं को असामान्य रूप से ज्यादा बिजली बिल आने की भी शिकायत की।

इस मुद्दे पर मुंबई के जिला कलेक्टर को लिखे पत्र में ठाकरे ने कहा, “मेरी लोगों से यह अपील है कि उन्हें बढ़े हुए बिजली बिलों का भुगतान नहीं करना चाहिए।” इस पत्र में उन्होंने उपभोक्ताओं को राहत दिये जाने की मांग की है।

उन्होंने कहा, “बिजली वितरण कंपनी के किसी कर्मी ने कनेक्शन काटने की कोशिश की तो उसे हमारे कड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा।”

उन्होंने कहा,“मनसे के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के बिजली मंत्री से मुलाकात की थी लेकिन नतीजा उम्मीद जगाने वाला नहीं था। हम राज्यपाल के पास भी गए थे जिन्होंने राज्य सरकार के कुछ राहत पहुंचाने को लेकर उदासीन रुख पर निराशा व्यक्त की थी।”

ठाकरे ने कहा, “मैं राज्य सरकार से अनुरोध करता हूं कि तार्किक रहे और बिल के भुगतान में कुछ रियायत दे।”

बिल में छूट की मांग को लेकर मनसे ने मुंबई, ठाणे,पुणे,नासिक, नागपुर और औरंगाबाद में प्रदर्शन भी किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raj Thackeray appealed to people not to pay the increased electricity bill

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे