राजस्थान में बारिश का दौर जारी, छह जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

By भाषा | Published: August 4, 2019 08:04 PM2019-08-04T20:04:04+5:302019-08-04T20:04:04+5:30

Rainfall continues in Rajasthan, torrential rain warning in six districts | राजस्थान में बारिश का दौर जारी, छह जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

राजस्थान में बारिश का दौर जारी, छह जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश और अन्य कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद जिलों में मूसलाधार, और अलवर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा सहित नौ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान बांसवाड़ा जिले के बागीडोरा में 13 सेंटीमीटर, झालावाड़ के डग में 10 सेंटीमीटर, बकानी में 8 सेंटीमीटर, भरतपुर के वैर में 7 सेंटीमीटर, झालावाड़ के असनावर में 7 सेंटीमीटर, बांसवाड़ा के जगपुरा में 6 सेंटीमीटर, बांसवाड़ा के घाटोल में 6 सेंटीमीटर, जयपुर के चौमूं में 6 सेंटीमीटर, और अन्य कई स्थानों पर 5 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।

वहीं आज सुबह से शाम तक डबोक में 5.6 मिलीमीटर और कोटा में 5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों के एक दो स्थानों पर मूसलाधार और पश्चिमी हिस्सों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। 

Web Title: Rainfall continues in Rajasthan, torrential rain warning in six districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे