दिल्ली में अगले दो घंटों में हो सकती है बारिश, अरब सागर में आज उठेगा चक्रवात, अलर्ट जारी

By स्वाति सिंह | Published: June 11, 2019 10:08 AM2019-06-11T10:08:11+5:302019-06-11T10:08:11+5:30

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इसके मद्देनजर दक्षिण और पश्चिमी इलाकों, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में अगले दो दिनों तक तेज बारिश की आशंका है।

Rain may occur in the next two hours in Delhi, cyclone will rise today in Arabian Sea, alert issued | दिल्ली में अगले दो घंटों में हो सकती है बारिश, अरब सागर में आज उठेगा चक्रवात, अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक यह चक्रवाती तूफान 'वायु' उत्तर-पश्चिम की तरफ से गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

Highlightsमौसम विभाग की मानें तो आज थोड़ी राहत भी मिल सकती है।विभाग ने अरब सागर में उठने वाले चक्रवात को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।

दिल्ली समेत उत्तर भारत में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। सोमवार को राजधानी दिल्ली तापमान 48 डिग्री के करीब रहा। वहीं, मंगलवार को भी पारा 46 के करीब रह सकता है। इस बीच मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली वालों को थोड़ी राहत मिल सकती है। विभाग के मुताबिक अगले दो घंटों में दिल्ली-एनसीआर के इलाके में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। इस साथ ही बारिश होने की भी संभावना है।

दूसरी ओर, भारतीय मौसम विभाग ने अरब सागर में उठने वाले चक्रवात को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक लक्षद्वीप के पास अरब सागर के ऊपर बना चक्रवाती तूफान 'वायु' बुधवार तक खतरनाक रूप धारण कर सकता है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक यह चक्रवाती तूफान 'वायु' उत्तर-पश्चिम की तरफ से गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते गुजरात में भारी से भारी बारिश होने की आशंका है। 


'वायु' चक्रवात के कारण ही मॉनसून से नमी दूर होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इसके मद्देनजर दक्षिण और पश्चिमी इलाकों, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में अगले दो दिनों तक तेज बारिश की आशंका है। जबकि मंगलवार को असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ आंधी-तूफान भी आ सकता है। 
 

Web Title: Rain may occur in the next two hours in Delhi, cyclone will rise today in Arabian Sea, alert issued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे