पंजाब, हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश, अगले दो दिन वर्षा का अनुमान

By भाषा | Published: June 13, 2021 02:56 PM2021-06-13T14:56:42+5:302021-06-13T14:56:42+5:30

Rain in many parts of Punjab, Haryana, rain forecast for next two days | पंजाब, हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश, अगले दो दिन वर्षा का अनुमान

पंजाब, हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश, अगले दो दिन वर्षा का अनुमान

चंडीगढ़, 13 जून पंजाब एवं हरियाणा के कई हिस्सों में रविवार सुबह बारिश हुई और अगले दो दिन क्षेत्र में और बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इस बारे में बताया।

मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में शनिवार शाम साढ़े पांच बजे और रविवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच कई जगहों पर बारिश दर्ज की। मौसम विभाग ने बताया कि चंडीगढ़ में 20.6 मिमी बारिश हुई जबकि मोहाली और पंचकुला समेत इससे सटे इलाकों में भी बारिश हुई।

मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा के सिरसा में 101.4 मिमी बारिश हुई जबकि डबवाली में 62 मिमी बारिश हुई। अन्य जगहों में नरवाना में 32 मिमी, फतेहाबाद के रतिया में 52 मिमी, अंबाला में 28.6 मिमी, हांसी में 20 मिमी, झज्जर में 19 मिमी, नारनौल में 16 मिमी और रोहतक में 14.8 मिमी बारिश हुई।

मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में 14 जून और 15 जून को कहीं मध्यम और कहीं गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान जताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rain in many parts of Punjab, Haryana, rain forecast for next two days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे