रेलवे का बड़ा ऐलान: किसान आंदोलन की वजह से ट्रेन मिस करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत, टिकट का पूरा पैसा मिलेगा रिफंड

By अमित कुमार | Published: January 26, 2021 08:04 PM2021-01-26T20:04:14+5:302021-01-26T20:08:05+5:30

राजधानी में गणतंत्र दिवस के दिन किसान आंदोलनकारियों ने जगह-जगह ट्रैक्टर परेड निकालकर नए कृषि कानून का विरोध किया। इस दौरान हिंसा की भी कई खबरें सामने आई।

Railways offers full refund to passengers unable to board trains from Delhi till 9 pm today | रेलवे का बड़ा ऐलान: किसान आंदोलन की वजह से ट्रेन मिस करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत, टिकट का पूरा पैसा मिलेगा रिफंड

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsट्रैक्टर परेड की वजह से 26 जनवरी को आम आदमी को यातयात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेलवे की ओर से यात्रियों से अपील की गई है कि जिनकी ट्रेन आज रात की थी और वह स्टेशन नहीं पहुंच पाए तो वो रिफंड के लिए अप्लाई कर दें।गणतंत्र दिवस की छुट्टी के कारण सड़कों पर यातायात हालांकि कम था।

किसानों की ट्रैक्टर परेड के राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में फैल जाने के कारण मंगलवार यानी 26 जनवरी को लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधकों और नाकाओं के बावजूद ट्रैक्टर परेड मध्य दिल्ली के आईटीओ और लाल किला इलाकों में पहुंच गई। ट्रैक्टरों पर सवार हजारों किसान विभिन्न प्रवेश स्थानों से दिल्ली में प्रवेश कर गए। 

ऐसे में कई लोग तय समय पर अपनी जगहों पर नहीं पहुंच पाए। दिल्ली से रेल में सफर करने वाले यात्रियों को भी आज स्टेशन तक पहुंचने में काफी दिक्कतें पेश हुई। ऐसे में रेलवे ने बड़ा एलान किया है। रेलवे ने उन सभी लोगों के टिकट का पूरा पैसा वापस करने का निर्णय लिया है, जिन्हें दिल्ली से ट्रेन पकड़ना था, लेकिन वो समय पर स्टेशन नहीं पहुंच सके।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि आंदोलन के कारण जिनकी ट्रेनें छूट गई हैं। वे सभी यात्री टिकट का पूरा रिफंड करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उत्तर रेलवे CPRO ने कहा, 'जो यात्री किसान आंदोलन के कारण ट्रेनों को पकड़ने के लिए दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने में सक्षम नहीं हैं, उनसे निवेदन है कि ई-टिकट लेने वाले टीडीआर और ई-टीडीआर के माध्यम से आज मंगलवार रात 9 बजे तक ट्रेन छूटने वाले यात्री आवेदन कर दें।  

बता दें कि पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधकों और नाकाओं के बावजूद ट्रैक्टर परेड मध्य दिल्ली के आईटीओ और लाल किला इलाकों में पहुंच गयी। ट्रैक्टरों पर सवार हजारों किसान विभिन्न प्रवेश स्थानों से दिल्ली में प्रवेश कर गए। तिरंगा और अपने संगठनों के झंडे लिए किसानों की कई स्थानों पर पुलिस से भिड़ंत भी हुयी। लाठियों से लैस किसानों ने लाल किले को घेरने का प्रयास किया। 

Web Title: Railways offers full refund to passengers unable to board trains from Delhi till 9 pm today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे