कोरोना वायरस के खतरे के बीच दिल्ली में तैनात हुई रेलवे की आइसोलेशन कोच ट्रेन

By निखिल वर्मा | Published: June 4, 2020 05:29 PM2020-06-04T17:29:54+5:302020-06-04T17:30:21+5:30

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने 20000 कोचों को आइसोलेशन कोच में तब्दील किया है

Railways first isolation coach deployed in Delhi to aid treatment of Covid-19 patients | कोरोना वायरस के खतरे के बीच दिल्ली में तैनात हुई रेलवे की आइसोलेशन कोच ट्रेन

दिल्ली के शकूर बस्ती में तैनात रेलवे का आइसोलेशन कोच ट्रेन (एएनआई फोटो)

Highlightsदिल्ली में कोरोना वायरस के करीब 23 हजार मामले सामने आए हैं जबकि इससे 606 लोगों ने दम तोड़ा हैमहाराष्ट्र, तमिलनाडु के बाद कोरोना वायरस से दिल्ली भारत का तीसरा सर्वाधिक प्रभावित राज्य है.पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं

दिल्ली के शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 के मरीज़ों के लिए 160 बेड के आइसोलेशन कोच की ट्रेन तैयार रखी गई है। उत्तरी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया, इसके साथ दिल्ली सरकार का एक अस्पताल भी नामित रहेगा,अगर मरीज़ अगली स्टेज में जाता है तो उसे वहां रेफर किया जाएगा। रेलवे मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि यहां पर हल्के, बहुत हल्के और एसिप्टोमैटिक (बिना लक्षण वाले) पॉजिटिव मरीज आ सकते हैं जिन्हें दिल्ली सरकार शिफ्ट करेगी। हमारे पास 10 कोच है हर कोच में 16 बेड हैं। कुल 160 मरीज़ यहां रखे जाएंगे। हर कोच में ऑक्सीजन सिलेंडर रखा गया है।

महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली देश का तीसरा सबसे प्रभावित राज्य है। रेलवे पृथक केन्द्र की सुविधा दिल्ली सरकार के अनुरोध पर तैनात की गई। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 23645 मामले सामने आए हैं जबकि इससे 606 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार (4 जून) को कहा कि दिल्ली सरकार का पूरा ध्यान लोगों की जान बचाने तथा अस्पताल की जरूरत वाले कोविड-19 के मरीजों के लिए समुचित सुविधाएं मुहैया कराने पर है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोविड-19 से पीड़ित ऐसे लोग घर पर ही रहें जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और अपने आप को आइसोलेशन में रखें।

जैन ने कहा कि 61 निजी अस्पतालों में 20 प्रतिशत बेड आरक्षित करने के लिए एक आदेश जारी किया गया है। सिसोदिया ने कहा, ‘‘हमारे पास कोविड-19 समर्पित सुविधाएं हैं । तीन और निजी अस्पताल कल जुड़े हैं। कुछ अस्पतालों को (20 प्रतिशत बेड आरक्षित करने में) दिक्कतें आ रही है । जिन्हें दिक्कत आ रही है उन्हें पूरी तरह से कोविड अस्पताल में बदल दिया जाएगा । ’’

Web Title: Railways first isolation coach deployed in Delhi to aid treatment of Covid-19 patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे