कोरोना का खतरा: दिल्ली में रेलवे का आइसोलेशन कोच तैनात, कोविड-19 संक्रमितों का होगा इलाज

By निखिल वर्मा | Published: June 1, 2020 04:55 PM2020-06-01T16:55:35+5:302020-06-01T17:00:06+5:30

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली बॉर्डर एक सप्ताह सील करने का आदेश दिया है.

Railways' first isolation coach deployed for treatment of coronavirus patients in Delhi | कोरोना का खतरा: दिल्ली में रेलवे का आइसोलेशन कोच तैनात, कोविड-19 संक्रमितों का होगा इलाज

रेलवे द्वारा तैयार आइसोलेशन कोच (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsकेजरीवाल ने आश्वासन दिया कि शहर में कोविड-19 के लिए इलाज के लिए अस्पतालों में बिस्तरों की कमी नहीं होगी।दिल्ली में कोरोना वायरस के करीब 20 हजार मामले सामने आए हैं जबकि इससे 473 लोगों ने दम तोड़ा है

कोरोना वायरस के संक्रमितों के लिए इलाज के लिए दिल्ली में रेलवे का पहला आइसोलेशन कोच तैनात किया गया है। महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली देश का तीसरा सबसे प्रभावित राज्य है। रेलवे पृथक केन्द्र की सुविधा दिल्ली सरकार के अनुरोध पर तैनात की गई,जिसमें 10 वातानुकूलित डिब्बों के साथ 160 बेड और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक वातानुकूलित डिब्बा है।

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 1,295 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद जानलेवा विषाणु का शिकार लोगों की संख्या बढ़कर 19,844 हो गई। वहीं, मृतकों की संख्या भी 473 पहुंच गई। 

दिल्ली बॉर्डर एक हफ्ते के लिए सील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की सीमाएं फिलहाल एक सप्ताह तक बंद रहेंगी और साथ ही उन्होंने इनको खोलने के लिए सुझाव भी मांगे। केजरीवाल ने ऑनलाइन एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आवश्यक सेवाओं में काम कर रहे लोग जिनके पास पास होगा, उन्हें आने-जाने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लगी सीमाओं को खोलने के लिए 8800007722 व्हाट्सएप नंबर पर सुझाव भेज सकते हैं और 1031 पर फोन कर सकते हैं। 
 मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग कहेंगे कि अगर दूसरे राज्यों के लोगों को शहर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है, तो वे कोविड-19 संकट के मद्देनजर बड़ी संख्या में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएंगे और इससे दिल्लीवासी उनका उपयोग नहीं कर पाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार केन्द्र द्वारा दी गई सभी रियायतों देगी। 

उन्होंने कहा, ‘‘ हज्जाम की दुकानों, सैलून को खोलने की अनुमति है लेकिन स्पा फिलहाल बंद रहेंगे। सभी दुकानों को खुलने की अनुमति दी जाएगी और उनके कामकाज पर कोई पाबंदी नहीं होगी।’’ केजरीवाल ने कहा कि चार-पहिया और दो-पहिया वाहनों में सवार होने वाले लोगों की संख्या को लेकर भी अब कोई प्रतिबंध नहीं है। 

Web Title: Railways' first isolation coach deployed for treatment of coronavirus patients in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे