रेलवे यात्रियों को ट्रेन में परोसेगा 'सात्विक भोजन', आईआरसीटीसी ने की नई पहल, जानिए इसकी खूबियों के बारे में

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 7, 2022 02:50 PM2022-06-07T14:50:05+5:302022-06-07T14:57:10+5:30

आईआरसीटीसी रेल यात्रियों को दिल्ली के इस्कॉन मंदिर (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस) द्वारा संचालित गोविंदा के रेस्तरां के जरिये 'सात्विक भोजन' मुहैया कराएगा। जिसके मेनू में डीलक्स थाली, महाराजा थाली, पुरानी दिल्ली वेज बिरयानी, वेज डिश, पनीर डिश के अलावा दाल मखनी जैसे सात्विक आहार शामिल होंगे।

Railway will serve 'satvik food' to passengers in the train, IRCTC has taken a new initiative, know about its merits | रेलवे यात्रियों को ट्रेन में परोसेगा 'सात्विक भोजन', आईआरसीटीसी ने की नई पहल, जानिए इसकी खूबियों के बारे में

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsअब ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को 'सात्त्विक भोजन' न मिलने की चिंताओं से मिलेगी मुक्ति आईआरसीटीसी रेल यात्रियों को उपलब्ध करवाने जा रहा है 'सात्विक भोजन' की सुविधा आईआरसीटीसी 'सात्विक भोजन' की सुविधा की शुरूआत हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से करने जा रहा है

दिल्ली: भारतीय रेलवे अब ट्रेन में सफर करने वाले उन यात्रियों के लिए 'सात्विक भोजन' उपलब्ध करवाएगा, जो सफर में खाने की साफ-सफाई को लेकर बेहद चिंतित रहते हैं।

भारतीय रेलवे के कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) को उम्मीद है कि इस पहल से यात्रियों को 'सात्त्विक भोजन' न मिलने की चिंताओं से मुक्ति मिलेगी।

आईआरसीटीसी 'सात्विक भोजन' की सुविधा की शुरूआत हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से करने जा रहा है। रेल यात्रियों के सफर के दौरान और रेलवे स्टेशनों पर भी खाने-पीने की जरूरतों को पूरा करने वाले आईआरसीटीसी के प्रवक्ता आनंद के झा ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा, "हम यात्रियों को 'सात्विक भोजन' की सुविधा इंटरनेट के जरिये उपलब्ध करवाएंगे। इसके लिए यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करते समय मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से हमारे पार्टनर रेस्तरां और फूड आउटलेट से अपनी पसंद का खाना बुक करने की आजादी होगी।"

समाचार वेबपोर्टल 'न्यू इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक जिन यात्रियों को सफर के दौरान 'सात्विक भोजन' की सुविधा चाहिए, उन्हें आईआरसीटीसी उनके बर्थ पर पहुंचाने का काम करेगा। इसके अलावा आनंद के झा ने कहा कि आईआरसीटीसी ने इससकी पहल स्वच्छता, सफाई के अलावा भारतीय लोगों की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए किया है।

उन्होंने कहा, “यात्रियों के लिए यह सुविधा दिल्ली के इस्कॉन मंदिर (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस) द्वारा संचालित गोविंदा के रेस्तरां के जरिये मुहैया कराई जाएगी। 'सात्विक भोजन' की मेनू में डीलक्स थाली, महाराजा थाली, पुरानी दिल्ली वेज बिरयानी, वेज डिश, पनीर डिश के अलावा दाल मखनी जैसे सात्विक आहार शामिल होंगे।”

झा ने कहा, "यात्री 'सात्विक भोजन' पाने के लिए अपने टिकट के पीएनआर नंबर के आधार पर यात्रा के निर्धारित यात्रा समय से कम से कम दो घंटे पहले बुकिंग कर सकते हैं और इसके लिए यात्रियों को प्री-पेड या कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प मिलेगा।"

Web Title: Railway will serve 'satvik food' to passengers in the train, IRCTC has taken a new initiative, know about its merits

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे