रेलवे का प्रस्ताव- आरपीएफ को दी जाए देशभर के सभी मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी

By भाषा | Published: October 13, 2018 01:17 AM2018-10-13T01:17:24+5:302018-10-13T01:17:24+5:30

रेलवे ने प्रस्ताव दिया है कि देश में बने रहे सभी नये मेट्रो स्टेशनों के परिसरों की सुरक्षा जिम्मेदारी आरपीएफ को दिया जाए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Railway proposal- RPF should be given the responsibility of security of all Metro stations across the country | रेलवे का प्रस्ताव- आरपीएफ को दी जाए देशभर के सभी मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी

फाइल फोटो

 रेलवे ने प्रस्ताव दिया है कि देश में बने रहे सभी नये मेट्रो स्टेशनों के परिसरों की सुरक्षा जिम्मेदारी आरपीएफ को दिया जाए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रेलवे बोर्ड ने आवास एंव शहरी कार्य मंत्रालय को पत्र लिखा है कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पहले से ही कोलकाता मेट्रो की सुरक्षा संभाल रहा है, उसे लखनऊ, नागपुर, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरू, इंदौर, भोपाल और हैदराबाद में बन रही नयी मेट्रो की सुरक्षा का जिम्मा दिया जाए।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मेट्रो रेलवे के लिए एक समर्पित सुरक्षा बल होना फायदेमंद है क्योंकि जवानों को मेट्रो की सुरक्षा और उसकी आवश्यकताओं के आधार पर प्रशिक्षित किया जा सकेगा।

आरपीएफ को विशेष प्रशिक्षण मिला हुआ है क्योंकि वे कई सालों से उप नगरीय स्टेशनों की सुरक्षा कर रहा है।’’

Web Title: Railway proposal- RPF should be given the responsibility of security of all Metro stations across the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे