रेल मंत्री बनते ही अश्विनी वैष्णव ने लिया बड़ा फैसला, मंत्रालय में काम करने का बदला समय, अब होगी दो शिफ्ट

By दीप्ती कुमारी | Published: July 9, 2021 08:25 AM2021-07-09T08:25:55+5:302021-07-09T08:25:55+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी के कैबिनेट विस्तार के बाद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने पदभार संभालते ही रेलवे में बड़ा बदलाव किया है। अब मंत्रालय में रेल अधिकारी दो शिफ्टों में काम करेंगे और जल्द ही इस मद में और महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।

Railway minister Ashwini Vaishnav takes charge directs staff to work in two shifts cabinet minister pm modi | रेल मंत्री बनते ही अश्विनी वैष्णव ने लिया बड़ा फैसला, मंत्रालय में काम करने का बदला समय, अब होगी दो शिफ्ट

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsनए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों के काम के समय में किया बदलावअब रेल मंत्रालय में दो शिफ्टों में होगा काम, पहला सुबह 7 बजे से दोपहर 4 बजे और दूसरा 3 बजे से रात 12 बजे तकरेल मंत्री ने इस आदेश को जल्द से जल्द लागू करने का निर्देश दिया है

दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट विस्तार के बाद कई नए चेहरे को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है । इसमें कई नए लोगों को मौका दिया गया है ।  रेल मंत्री के रूप में अश्विनी वैष्णव ने पदभार संभाला है । कार्यभार संभालते ही रेल मंत्री ने गुरूवार को  सबसे पहले अपने मंत्रालय में स्टाफ के काम करने का समय बदल दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक रेल मंत्रालय के स्टाफ अब दो शिफ्टों में काम करेंगे । यह सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक और शाम 3:00 बजे से लेकर रात 12:00 बजे तक रहेगा। साथ ही उन्होंने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया है । 

रेल मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि अभी यह आदेश सिर्फ रेल मंत्री के कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए है । हालांकि इसका आगे विस्तार हो सकता है। पूर्व नौकरशाह अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को मंत्री पद की शपथ ली थी । उन्हें रेल मंत्रालय के साथ-साथ सूचना एवं प्रौद्योगिकी की भी जिम्मेदारी दी गई है । पद संभालने के बाद उन्होंने कहा था कि वह पीएम मोदी द्वारा दिए गए काम को अच्छे से करने की कोशिश करेंगे और हाशिए पर खड़े व्यक्ति की भी जिंदगी में बदलाव लाने का प्रयास करेंगे । साथ ही पद सभालते ही वैष्णव काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं । 

उड़ीसा से भाजपा सांसद अश्विनी वैष्णव पहले नौकरशाह रह चुके हैं । वही अश्विनी वैष्णव 1994 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं । उन्होंने अपने कार्यकाल में कई शानदार काम किए थे । उड़ीसा के बालासोर में आए समुद्री तूफान के दौरान राहत पहुंचाने को लेकर वह चर्चा में आए थे । इसके बाद उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री काल में पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी बनाया गया था ।

Web Title: Railway minister Ashwini Vaishnav takes charge directs staff to work in two shifts cabinet minister pm modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे