रेल-यात्री अब पानी की कमी से नहीं होंगे परेशान, नई प्रणाली से दूर हो जाएगी समस्या

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 10, 2018 01:47 PM2018-12-10T13:47:46+5:302018-12-10T13:47:46+5:30

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे के पास कोचों में पानी की समस्या की काफी शिकायतें आती थी. अब इस प्रणाली की वजह से पानी की दिक्कत नहीं होगी.

Rail-travelers will not be short of water, troubled, new system will be overcome | रेल-यात्री अब पानी की कमी से नहीं होंगे परेशान, नई प्रणाली से दूर हो जाएगी समस्या

रेल-यात्री अब पानी की कमी से नहीं होंगे परेशान, नई प्रणाली से दूर हो जाएगी समस्या

एजेंसी रेलगाडि़यों में पानी की कमी अब जल्द ही बीते जमाने की बात होने जा रही है. रेलवे एक ऐसी प्रणाली लेकर आ रही है जिसके तहत अभी इन कोचों में पानी भरने में जहां 20 मिनट तक का समय लगता है, वह सिर्फ पांच मिनट में पूरा हो जाएगा. रेेलवे इस प्रणाली की शुरुआत अगले साल मार्च से 142 से ज्यादा उन स्टेशनों पर शुरू करने जा रही है, जहां ट्रेनों में पानी भरने की प्रणाली लगी हुई है.

हाल ही में रेल बोर्ड ने इस परियोजना के लिए 300 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की है. लंबी दूरी वाली ट्रेनों में शौचालय और वाशबेसिन के लिए प्रत्येक 300-400 किलोमीटर की दूरी पर पानी भरा जाता है. यह तब भी भरे जाते हैं जब यह खाली नहीं होते हैं, ताकि रेलवे कोच में पानी कि दिक्कत न हो. अब पानी भरने की तेज प्रणाली का इस्तेमाल करके 24 कोच वाली ट्रेन में पांच मिनट के भीतर पानी भरा जा सकता है.

यहां तक कि कई ट्रेनों में एकसाथ पानी भरा जा सकता है. रेलवे बोर्ड के सदस्य राजेश अग्रवाल ने बताया कि पहले ट्रेनों में चार इंच वाले पाइप की मदद से पानी भरा जाता था. अब इसकी जगह छह इंच वाले पाइप हाई पावर मोटर के साथ लगाए जाएंगे. ट्रेन कोचों में पानी एससीएडीए (सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डेटा एक्विजिशन) कंप्यूटरकृत प्रणाली के जरिए आपूर्ति की जाएगी. इसे आरडीएसओ ने तैयार किया है.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे के पास कोचों में पानी की समस्या की काफी शिकायतें आती थी. अब इस प्रणाली की वजह से पानी की दिक्कत नहीं होगी.

Web Title: Rail-travelers will not be short of water, troubled, new system will be overcome

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे