झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर औचक निरीक्षण पर पहुंचे रेलमंत्री, स्टेशन पर ली चाय की चुस्की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 9, 2021 11:48 AM2021-11-09T11:48:12+5:302021-11-09T12:01:55+5:30

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव उड़ीसा के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन आज सुबह अचानक पहुंच गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी।

Rail Minister conducted Surprise inspection of Jharsuguda Railway Station | झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर औचक निरीक्षण पर पहुंचे रेलमंत्री, स्टेशन पर ली चाय की चुस्की

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव

Highlightsस्टेशन पर लिया चाय और बिस्किट का स्वादअपने औचक निरीक्षण को ट्विटर पर किया शेयर

मंगलवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव उड़ीसा के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर औचक निरीक्षण पर पहुंचे, जहां उन्होंने सुबह की चाय का स्वाद लिया। मंत्री ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी। स्टेशन पर चाय बिस्किट का स्वाद लेते हुए उन्होंने चायवाले से भी संवाद किया और गर्म गर्म चाय की तारीफ की। 

रेल मंत्री ने झारसुगुड़ा में दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) और पूर्वी तट रेलवे (ईसीओआर) के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में एसईआर और ईसीओआर की महाप्रबंधक अर्चना जोशी के अलावा एसईआर, ईसीओआर और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान अधिकारी भी मौजूद रहे।

आपको बता दें कि रेलमंत्री पहले एक बेहतरीन आईएएस अधिकारी भी रह चुके हैं। सिविल सेवा के बाद वे उद्यमी बने और फिर राज्यसभा सांसद। इसी साल मोदी सरकार की कैबिनेट विस्तार में उन्हें रेल मंत्रालय और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। बताया जाता है कि कोरोना महामारी के दौर में कई नीतियों के निर्धारण में उनकी भी अहम भूमिका रही। 

Web Title: Rail Minister conducted Surprise inspection of Jharsuguda Railway Station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे