दुष्कर्म के आरोपित विधायक पुत्र की तलाश में 20 पुलिसकर्मियों का छापा

By मुकेश मिश्रा | Published: October 16, 2021 04:14 PM2021-10-16T16:14:35+5:302021-10-16T16:19:05+5:30

बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण की तलाश में महिला थाना और क्राइम ब्रांच की 20 लोगों की  संयुक्त टीम ने शुक्रवार दोपहर 11वीं बार छापा मारा।

Raids of 20 policemen in search of MLA son accused of rape | दुष्कर्म के आरोपित विधायक पुत्र की तलाश में 20 पुलिसकर्मियों का छापा

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsमहिला थाना और क्राइम ब्रांच की 20 लोगों की  संयुक्त टीम ने विधायक के घर मारा छापाकरण पर इसी वर्ष अप्रैल में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गयाआरोपित के नहीं मिलने पर घर व उसके गार्डन के सीसीटीवी कैमरे देखे गए

इंदौर :  बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण की तलाश में महिला थाना और क्राइम ब्रांच की 20 लोगों की  संयुक्त टीम ने शुक्रवार दोपहर 11वीं बार छापा मारा। दुष्कर्म के आरोपित करण के दोस्तों और स्वजन से पूछताछ की तथा घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। मुरली मोरवाल उज्जैन के बड़नगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक है।

महिला थाना टीआइ ज्योति शर्मा के मुताबिक करण पर इसी वर्ष अप्रैल में एक युवती (कांग्रेस नेत्री) की शिकायत पर दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने कईं बार घर, गार्डन, फॉर्म हाउस पर तलाशी ली लेकिन आरोपित फरार हो गया। शुक्रवार को खबर मिली थी कि करण दशहरा पर उज्जैन आ सकता है। टीआइ ज्योति शर्मा, एसआइ रश्मि पाटीदार, बड़नगर टीआइ मनीष मिश्रा व क्राइम ब्रांच के बीस से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने छापा मार दिया।

टीआइ के मुताबिक आरोपित के नहीं मिलने पर घर व उसके गार्डन के सीसीटीवी कैमरे देखे गए। बदनावर में रहने वाले करण के दोस्त राहुल के घर भी छापा मारा और पूछताछ की। करीब तीन घंटे चली तलाशी के बाद टीम खाली हाथ लौट आई। पिछले छह महीने में यह 11वीं दबिश है। आरोपित पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित है। जिसे बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया जाएगा।

कुर्की की कार्रवाई कर चुकी है पुलिस

टीआइ के मुताबिक करण की हाईकोर्ट से जमानत खारिज हो चुकी है। उसके खिलाफ पुलिस बड़नगर, बदनावर, उज्जैन में पर्चे चस्पा करवा चुकी है। संपत्ति कुर्की के लिए भी कोर्ट में अर्जी लगी है।

Web Title: Raids of 20 policemen in search of MLA son accused of rape

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे