राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कांग्रेस नेता चौधरी की हत्या निंदनीय, शर्मनाक और दुखद, हरियाणा में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आइना

By भाषा | Published: June 27, 2019 02:36 PM2019-06-27T14:36:35+5:302019-06-27T14:36:35+5:30

गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘फरीदाबाद में कांग्रेस प्रवक्ता और नेता विकास चौधरी की हत्या एक निंदनीय, शर्मनाक और दुखद घटना है। यह हरियाणा में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आइना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर चौधरी की आत्मा को शांति एवं परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।’’

Rahul tweeted, "The killing of Congress leader Chaudhary is condemnable, shameful and tragic, the law of deteriorating law and order in Haryana | राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कांग्रेस नेता चौधरी की हत्या निंदनीय, शर्मनाक और दुखद, हरियाणा में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आइना

सुरजेवाला ने कहा कि विकास चौधरी की हत्या की निष्पक्ष जांच हो और आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए।

Highlightsराहुल गांधी ने ट्वीट कर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा, कांग्रेस नेता की हत्या पर दुख जताया।रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘विकास चौधरी की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या की खबर अत्यंत दुखद है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फरीदाबाद में पार्टी नेता विकास चौधरी की गोली मारकर हत्या किए जाने की निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को हरियाणा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह घटना राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था का सबूत है।

गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘फरीदाबाद में कांग्रेस प्रवक्ता और नेता विकास चौधरी की हत्या एक निंदनीय, शर्मनाक और दुखद घटना है। यह हरियाणा में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आइना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर चौधरी की आत्मा को शांति एवं परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।’’


पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘विकास चौधरी की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या की खबर अत्यंत दुखद है। यह कायराना हरकत घोर निंदनीय और शर्मनाक है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’’


उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा के राज में हरियाणा प्रदेश गुंडाराज और संगठित अपराध का गढ़ बन गया है। कानून-व्यवस्था तार-तार हो चुकी है। गुंडे-बदमाशों और अराजक तत्वों का बोलबाला है। इस माहौल के लिए सिर्फ खट्टर सरकार जिम्मेदार है।’’ सुरजेवाला ने कहा कि विकास चौधरी की हत्या की निष्पक्ष जांच हो और आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए। 

Web Title: Rahul tweeted, "The killing of Congress leader Chaudhary is condemnable, shameful and tragic, the law of deteriorating law and order in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे