राहुल ने वाम दलों के साथ गठबंधन पर चर्चा के लिये बंगाल कांग्रेस के नेताओं के साथ आनलाइन बैठक की

By भाषा | Published: November 28, 2020 01:19 AM2020-11-28T01:19:30+5:302020-11-28T01:19:30+5:30

Rahul holds online meeting with leaders of Bengal Congress to discuss alliance with Left parties | राहुल ने वाम दलों के साथ गठबंधन पर चर्चा के लिये बंगाल कांग्रेस के नेताओं के साथ आनलाइन बैठक की

राहुल ने वाम दलों के साथ गठबंधन पर चर्चा के लिये बंगाल कांग्रेस के नेताओं के साथ आनलाइन बैठक की

कोलकाता, 27 नवंबर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के नेताओं के साथ आनलाइन बैठक की और 2021 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए वाम दलों के साथ गठबंधन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की ।

प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के अनुसार दोनों दलों के बीच सीटों के तालमेल के बारे में राहुल ने जानकारी ली ।

बैठक के दौरान प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने पार्टी का वाम दलों के साथ गठबंधन की वकालत की लेकिन सीटों के बंटवारे के मसले पर कुछ वरिष्ठ सदस्यों की राय अलग थी ।

कुछ सदस्यों ने कहा कि किसी निर्णय पर पहुंचने से पहले पार्टी को हालिया संपन्न बिहार विधानसभा चुनावों से सबक लेनी चाहिये जहां पार्टी को केवल 19 सीटों पर सफलता मिली । प्रदेश में कांग्रेस ने 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे ।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘हमने राहुल गांधी जी से कहा कि पूरी प्रदेश इकाई राज्य में वाम दलों के साथ गठबंधन के पक्ष में हैं लेकिन सीटों के बंटवारे पर बातचीत अभी शुरू नहीं हुयी है। बंगाल में तृणमूल कांग्रेस एवं भाजपा को हराने के ​लिये वाम-कांग्रेस गठजोड़ सबसे बेहतर विकल्प है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul holds online meeting with leaders of Bengal Congress to discuss alliance with Left parties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे