'कब होगी राष्ट्र रक्षा और सुरक्षा की बात?', राहुल गांधी का PM मोदी के 'मन की बात' पर तंज

By स्वाति सिंह | Published: June 28, 2020 12:30 PM2020-06-28T12:30:05+5:302020-06-28T12:30:05+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (28 जून) को रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित किया। इसे लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने निशाना साधा है

Rahul Gandhi's taunt on PM Modi's 'Mann ki Baat' saying that When will the matter... | 'कब होगी राष्ट्र रक्षा और सुरक्षा की बात?', राहुल गांधी का PM मोदी के 'मन की बात' पर तंज

इससे पहले शनिवार को उन्होंने देश में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों पर मोदी सरकार पर निशाना साधा था।

Highlightsराहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' पर तंज कसा है।आज ही पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश की जनता को संबोधित किया।

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' पर तंज कसा है। रविवार को एक ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा है कि राष्ट्र रक्षा और सुरक्षा की बात कब होगी। मालूम हो कि आज ही पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश की जनता को संबोधित किया।

इससे पहले शनिवार को उन्होंने देश में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों पर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'कोरोना वायरस देश के नए हिस्सों में तेजी से फैल रहा है। भारत सरकार के पास इससे निपटने का कोई प्लान नहीं है। प्रधानमंत्री खामोश हैं। उन्होंने महामारी के सामने आत्मसमर्पण और इससे निपटने से इंकार कर दिया है।'

राहुल गांधी ने कोरोना वायरस के मसले पर मोदी सरकार पर ऐसे समय निशाना साधा जब देश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी पांच लाख से ज्यादा हो चुका है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी कह चुके हैं कि पता नहीं इससे बीमारी से कब निजात मिलेगी।

PM मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम की प्रमुख बातें-

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''मन की बात' में अनेक विषयों पर बात की गई। महामारी पर भी खूब बातें हुईं। लोग चर्चा कर रहे हैं कि आखिर यह साल कब बीतेगा? लोग दोस्तों से कह रहे हैं यह साल अच्छा नहीं है, 2020 शुभ नहीं है।'

पीएम मोदी ने परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि हो सकता है ऐसी बातचीत के कुछ कारण भी हों। हम कहां जानते थे कि कोरोना जैसा संकट आएगा। देश में नित नई चुनौतियां सामने आ रही हैं। देश के पूर्वी छोर पर तूफान आया। किसान भाई बहन टिड्डी दल के हमले से परेशान हैं। देश में छोटे-छोटे भूकंप आ रहे हैं। इन सब के बीच पड़ोसी जो कर रहे हैं देश उससे भी निपट रहा है।'

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 5 लाख के पार

 कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में इस घातक वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख 28 हजार से ऊपर पहुंच गई है। वही, मौतों का 16 हजार, एक सौ पहुंचने वाला है। पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं और 410 लोगों की मौत हुई है। बता दें, देश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन से चरणबद्ध तरीके से बाहर निकलने के प्रयास में सरकार ने एक जून से 'अनलॉक-1' शुरू किया, जिसके बाद कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है।

Web Title: Rahul Gandhi's taunt on PM Modi's 'Mann ki Baat' saying that When will the matter...

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे