राहुल गांधी का पीएम मोदी पर ताजा हमला, कहा- सरकार दस्तावेज गायब होने की बात मान रही, यानी आरोप सच्चे हैं

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 7, 2019 10:04 AM2019-03-07T10:04:05+5:302019-03-07T11:24:43+5:30

राहुल गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्रालय के दस्तावेज में साफ लिखा है कि राफेल सौदे में प्रधानमंत्री कार्यालय समानांतर सौदेबाजी कर रहा था। यह सीधा मामला भ्रष्टाचार का है।

Rahul Gandhi's latest attack on PM Modi, said - The government is considering the document disappearing, that is the allegation is true | राहुल गांधी का पीएम मोदी पर ताजा हमला, कहा- सरकार दस्तावेज गायब होने की बात मान रही, यानी आरोप सच्चे हैं

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल बोले- अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोषी नहीं हैं तो वो जांच से डर क्यों रहे हैं। सरकार चीज़ों को तोड़-मरोड़कर नरेंद्र मोदी का बचाव करना चाहती है।राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी जी अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये देना चाहते थे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार मान रही है कि रक्षा मंत्रालय से राफेल से जुड़े दस्तावेज चोरी हुए हैं यानी उन पर लग रहे आरोप में सच्चाई है। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोषी नहीं हैं तो वो जांच से डर क्यों रहे हैं। हमने जेपीसी से जांच कराने की मांग की तो भाग क्यों गए?

गुरुवार सुबह पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार चीज़ों को तोड़-मरोड़कर नरेंद्र मोदी का बचाव करना चाहती है। लेकिन न्याय सबके लिए होना चाहिए। अगर सरकार मान रही है कि कागज गायब हुए हैं तो उन्हीं कागजों में लिखा है कि प्रधानमंत्री पैरलल निगोशिएशन कर रहे थे। इसका मतलब अखबार की रिपोर्ट के दावे सही हैं। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपने खिलाफ लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर जांच करवानी चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ‘समानान्तर बातचीत’ क्यों हो रही है? कोई न कोई कारण तो होगा? कारण ये है कि मोदी जी अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये देना चाहते थे, इससे उनको भी फायदा होगा।


गौरतलब है कि मोदी सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में बताया कि राफेल लड़ाकू विमान से जुड़े दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से 'चोरी' हो गए हैं। सरकार ने इन दस्तावेजों के आधार पर रिपोर्ट प्रकाशित कर रहे दो मीडिया हाउस और एक वकील के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट लगाने की धमकी दी है।

अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि याचिकाकर्ताओं ने जिन दस्तावेजों को अपना आधार बनाया है, उन पर गोपनीय और वर्गीकृत लिखा था। यह सरकारी गोपनीयता कानून का उल्लंघन है। वेणुगोपाल ने पुनर्विचार याचिकाओं और गलतबयानी के लिए दायर आवेदन रद्द करने का अनुरोध किया क्योंकि इनका आधार चोरी के दस्तावेज है।

English summary :
Congress President Rahul Gandhi has accused once again Prime Minister Narendra Modi of corruption in the Rafale aircraft deal. Rahul Gandhi said that the Government believes that documents related to Rafale deal have been stolen from the Ministry of Defense, which proves the allegations against them.


Web Title: Rahul Gandhi's latest attack on PM Modi, said - The government is considering the document disappearing, that is the allegation is true

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे