'काला जादू' जैसे अंधविश्वासी शब्दों का इस्तेमाल बंद करें, राहुल गांधी का पीएम मोदी पर पलटवार

By मनाली रस्तोगी | Published: August 11, 2022 10:21 AM2022-08-11T10:21:35+5:302022-08-11T10:22:44+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कुछ लोगों ने अपनी निराशा को खत्म करने के लिए 5 अगस्त को 'काला जादू' फैलाने की कोशिश की, लेकिन काला जादू से बुरे दिन खत्म नहीं होते। वहीं, अब पीएम मोदी के इस बयान पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

Rahul Gandhi's dig at PM Modi stop using superstitious words like kala jadu | 'काला जादू' जैसे अंधविश्वासी शब्दों का इस्तेमाल बंद करें, राहुल गांधी का पीएम मोदी पर पलटवार

'काला जादू' जैसे अंधविश्वासी शब्दों का इस्तेमाल बंद करें, राहुल गांधी का पीएम मोदी पर पलटवार

Highlightsकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।राहुल गांधी ने बेरोजगारी और महंगाई को लेकर ट्वीट किया।राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को महंगाई नहीं दिखती? बेरोजगारी नहीं दिखती?

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को बेरोजगारी और महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने बुधवार को महंगाई के विरोध में पांच अगस्त को काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था और कहा था कि जो लोग काले जादू में विश्वास करते हैं वे कभी भी फिर से लोगों का विश्वास नहीं जीत पाएंगे। पीएम मोदी के इस बयान के बाद गांधी की टिप्पणी सामने आई।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "प्रधानमंत्री को महंगाई नहीं दिखती? बेरोजगारी नहीं दिखती? अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए 'काला जादू' जैसी अंधविश्वासी बातें करके पीएम पद की गरिमा को गिराना और देश को भटकाना बंद कीजिए, प्रधानमंत्री जी। जनता के मुद्दों पर जवाब तो देना ही पड़ेगा।"

बता दें कि पीएम मोदी ने हरियाणा के पानीपत में कहा था, "पांच अगस्त को हमने देखा कि कैसे कुछ लोगों ने 'काला जादू' फैलाने की कोशिश की। ये लोग सोचते हैं कि काले कपड़े पहनने से उनके दुर्दिन खत्म हो जाएंगे । लेकिन वे नहीं जानते कि जादू टोना, काला जादू और अंधविश्वास में लिप्त होकर वे फिर से लोगों का विश्वास अर्जित नहीं कर सकते।" कांग्रेस नेताओं ने पांच अगस्त को महंगाई के मुद्दे पर संसद परिसर के भीतर और बाहर काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया था।

Web Title: Rahul Gandhi's dig at PM Modi stop using superstitious words like kala jadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे