राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा-देश के पुनर्निर्माण की शुरुआत तब होगी जब प्रधानमंत्री अपनी ‘गलतियां’ स्वीकारेंगे

By शीलेष शर्मा | Published: June 17, 2021 08:45 PM2021-06-17T20:45:06+5:302021-06-17T20:47:44+5:30

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के दौरान सबसे ज्यादा गरीबी भारत में बढ़ने संबंधी एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

Rahul Gandhi's attack PM narendra Modi reconstruction country start Prime Minister accepts mistakes | राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा-देश के पुनर्निर्माण की शुरुआत तब होगी जब प्रधानमंत्री अपनी ‘गलतियां’ स्वीकारेंगे

कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में गरीबी बड़े पैमाने पर बढ़ी है और इसमें भारत का सबसे अधिक योगदान है।

Highlights राहुल गांधी का मानना है कि तथ्यों को झुठलाने से समस्या हल नहीं होगी। भारत सरकार के महामारी कुप्रबंधन का परिणाम है।अब हमें भविष्य की ओर देखना है।

नई दिल्लीः कोरोना महामारी और वैक्सीन को लेकर सवालों में घिरी मोदी सरकार की तमाम सफ़ाई के बावजूद विपक्ष का सरकार पर हमला जारी है।

कोरोना प्रबंधन, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन में गाय के बछड़े के सीरम, वैक्सीन की कमी और टीकाकरण नीति को लेकर अदालत से ले कर राजनीतिक दल लगातार सवाल उठा रहे हैं। राहुल गांधी का मानना है कि तथ्यों को झुठलाने से समस्या हल नहीं होगी। 

राहुल गांधी ने कहा कि देश के पुनर्निर्माण की शुरुआत तब होगी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी ‘गलतियां’ स्वीकार करेंगे और विशेषज्ञों की मदद लेंगे। उन्होंने एक रिपोर्ट साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘यह भारत सरकार के महामारी कुप्रबंधन का परिणाम है। परंतु अब हमें भविष्य की ओर देखना है।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हमारे देश के पुनर्निर्माण की शुरुआत तब होगी जब प्रधानमंत्री अपनी गलतियां स्वीकार करेंगे और विशेषज्ञों की मदद लेंगे। नकारने की मुद्रा में बने रहने से किसी भी चीज का हल नहीं निकलेगा।’’ राहुल गांधी ने जिस रिपोर्ट को साझा किया उसमें कहा गया है कि कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में गरीबी बड़े पैमाने पर बढ़ी है और इसमें भारत का सबसे अधिक योगदान है।

जहां एक ओर राहुल प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पर हमलावर हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस कोरोना की तीसरी लहार के खतरे को भांप कर देश व्यापी सहायता मुहिम शुरू कर रही है। पार्टी का इरादा देश भर 7199 ब्लॉकों ,7935 शहरों और 736 जिलों में डाटा एकत्रित करना है।

ताकि कोरोना के सही प्रभाव की जानकारी मिल सके। 10 -10 पार्टी कार्यकर्ताओं के दल गठित किये जा रहे हैं जो घर घर जा कर कोरोना पीड़ितों को राशन ,कोरोना किट ,मास्क जैसे सामान पहुँचाने का काम करेंगे। इस मुहीम के तहत पार्टी देश भर में 3 करोड़ घरों और 12 करोड़ लोगों को सहायता देने जा रही है। 

Web Title: Rahul Gandhi's attack PM narendra Modi reconstruction country start Prime Minister accepts mistakes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे