'माता खीर भवानी की कृपा आप पर बनी रहे...', पीएम मोदी को राहुल गांधी की चिट्ठी, कश्मीरी पंडितों का किया जिक्र

By विनीत कुमार | Published: February 3, 2023 07:56 PM2023-02-03T19:56:06+5:302023-02-03T19:59:55+5:30

राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों से जुड़े मुद्दे का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। राहुल गांधी ने लिखा है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीरी पंडित उनसे मिले थे और अपनी मुश्किलें बताई।

Rahul Gandhi writes letter to PM Narendra Modi on issues of kashmiri pandits | 'माता खीर भवानी की कृपा आप पर बनी रहे...', पीएम मोदी को राहुल गांधी की चिट्ठी, कश्मीरी पंडितों का किया जिक्र

कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर राहुल गांधी ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी (फाइल फोटो)

Next
Highlights राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों की मुश्किलों का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है।राहुल गांधी ने लिखा है कि सरकारी अधिकारी बिना सुरक्षा गारंटी कश्मीरी पंडितों को घाटी में जाने के लिए विविश कर रहे हैं।राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा करना निर्दयी कदम है और पीएम नरेंद्र मोदी को इस पर उचित कदम उठाना चाहिए।

नई दिल्ली: 'भारत जोड़ो यात्रा' पूरी करने के बाद दिल्ली लौट चुके राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों की मुश्किलों का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। राहुल गांधी ने पीएम को लिखी इस चिट्ठी को ट्विटर पर भी साझा किया है। राहुल ने लिखा है कि भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम चरण में कश्मीरी पंडित उनसे मिले थे और अपनी मुश्किलें बताई।

राहुल ने चिट्ठी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'प्रधानमंत्री जी, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे मिलकर अपने दुखद हालात बताए। आतंकियों की टारगेटेड किलिंग के शिकार कश्मीरी पंडितों को बिना सुरक्षा गारंटी घाटी में जाने के लिए विवश करना निर्दयी कदम है। आशा है, आप इस विषय में उचित कदम उठाएंगे।'

राहुल गांधी ने लिखा, 'आतंकियों द्वारा हाल में कश्मीरी पंडितों व अन्य लोगों की लगातार टारगेटेड हत्याओं ने घाटी नें डर और निराशा का माहौल बना दिया है। कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सरकार के अधिकारी उन्हें कश्मीर घाटी वापस काम पर जाने के लिए मजबूर कर रहे हैं।'

उपराज्यपाल द्वारा भिखारी शब्द का प्रयोग गैर-जिम्मेदाराना

राहुल गांधी ने चिट्ठी में आगे लिखा, 'अपनी सुरक्षा और परिवार की चिंताओं को लेकर गुहार लगा रहे कश्मीरी पंडितों को आज जब सरकार से हमदर्दी और अपनेपन की उम्मीद है तब उप-राज्यपाल जी द्वारा उनके लिए भिखारी जैसे शब्दों का प्रयोग गैर जिम्मेदाराना है। प्रधानमंत्री जी, शायद आप स्थानीय प्रशासन की इस असंवेदनशीलता से परिचित न हों।'

चिट्ठी के आखिरी हिस्से में राहुल ने लिखा, 'मैंने कश्मीरी पंडित भाईयों-बहनों को भरोसा दिया है कि उनकी चिंताओं व मांगों को आप तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करूंगा। मुझे उम्मीद है कि यह सूचना मिलते ही आप इस बारे में उचित कदम उठाएंगे। माता खीर भवान की कृपा आप पर बनी रहे।'

Web Title: Rahul Gandhi writes letter to PM Narendra Modi on issues of kashmiri pandits

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे