केरलः वायनाड के स्कूल में सांप के डसने से बच्ची की हुई मौत, राहुल गांधी ने सीएम को लिखा पत्र, कहा- परिजनों को दें मुआवजा 

By रामदीप मिश्रा | Published: November 21, 2019 07:25 PM2019-11-21T19:25:55+5:302019-11-21T19:26:52+5:30

केरलः वायनाड में सांप के डसने से पांचवीं में पढ़ने वाली 10 वर्षीय बच्ची की मौत मामले में राहुल गांधी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को पत्र लिखा।

Rahul Gandhi writes a letter to Kerala CM on the death of a 10 year old student after snakebite in Wayanad | केरलः वायनाड के स्कूल में सांप के डसने से बच्ची की हुई मौत, राहुल गांधी ने सीएम को लिखा पत्र, कहा- परिजनों को दें मुआवजा 

File Photo

Highlightsकेरल के वायनाड जिले के सुल्तान बथेरी स्थित स्कूल में एक कक्षा के भीतर सांप के डसने से 10 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। लापरवाही बरतने के लिए एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

केरल के वायनाड जिले के सुल्तान बथेरी स्थित स्कूल में एक कक्षा के भीतर सांप के डसने से 10 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। इस घटना के सामने आने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने सीएम से मासूम छात्री के परिजनों के लिए मुआवजा देने की अनुोरध किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, सांप के डसने से पांचवीं में पढ़ने वाली 10 वर्षीय बच्ची की मौत मामले में राहुल गांधी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को पत्र लिखा। उन्होंने अपने पत्र में मुख्यमंत्री से मृतक बच्ची के परिजनों को मुआवजा देने का अनुरोध किया है। 


आपको बता दें कि इस घटना के संबंध में पुलिस ने गुरुवार को जानकारी दी है। सरकारी व्यावसायिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने बताया कि पांचवी कक्षा की छात्रा शहला को घटना के एक घंटे बाद अस्पताल ले जाया गया। वहीं, लापरवाही बरतने के लिए एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच चल रही है। घटना बुधवार को हुई। 

स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का कहना है कि शिक्षकों ने शुरू में उन्हें बताया कि कील या पत्थर लग जाने के कारण चोट लगी है। इस संबंध में टीचर पूछा गया कि इसे डॉक्टर के पास क्यों नहीं ले जाया गया है? लगभग एक घंटे के बाद देखा कि उसके पैर नीले हो गए। इसके बाद बच्ची के पिता स्कूल पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए। 

Web Title: Rahul Gandhi writes a letter to Kerala CM on the death of a 10 year old student after snakebite in Wayanad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे