लाइव न्यूज़ :

राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा: एक के बाद एक विवाद जारी, कई गलत कारणों से चर्चा में, आरक्षण पर बयान को लेकर बीजेपी हमलावर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 16, 2024 12:48 PM

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में हाल ही में एक बातचीत के दौरान आरक्षण पर टिप्पणी की। उनके बयान से भारत में सियासी हंगामा मच गया।

Open in App
ठळक मुद्दे राहुल गांधी ने अमेरिका के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में हाल ही में एक बातचीत के दौरान आरक्षण पर टिप्पणी कीआरक्षण पर बयान को लेकर बीजेपी हमलावरराहुल अपनी अमेरिका यात्रा पर कई गलत कारणों से चर्चा में हैं

नई दिल्ली:  लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में हाल ही में एक बातचीत के दौरान आरक्षण पर  टिप्पणी की। उनके बयान से भारत में सियासी हंगामा मच गया। भारत में आरक्षण के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हम आरक्षण को खत्म करने के बारे में तब सोचेंगे जब भारत एक उचित स्थान होगा और भारत एक उचित स्थान नहीं है।" 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरक्षण से संबंधित बयान को लेकर उन पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति की ऐसी टिप्पणी संविधान विरोधी मानसिकता को दर्शाती है। धनखड़ ने मुंबई में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि भारत के संविधान के बारे में जागरूकता की अत्यधिक आवश्यकता है, क्योंकि कुछ लोग इसकी मूल भावना को भूल गए हैं।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि आरक्षण योग्यता के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह देश और संविधान की आत्मा है। यह सकारात्मक है, नकारात्मक नहीं। यह किसी को अवसर से वंचित नहीं करता, बल्कि समाज को ताकत देने वाले स्तंभों को सहारा देता है।

जब इस बयान पर बवाल बढ़ा तब अमेरिका में संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया ताकि यह दिखाया जा सके कि वे आरक्षण के खिलाफ हैं। राहुल ने स्पष्ट किया कि मैं बार-बार कहता रहा हूं कि हम आरक्षण को 50 प्रतिशत से आगे बढ़ाने जा रहे हैं। हालांकि जब तक राहुल गांधी की सफाई आती तब तक देर हो चुकी थी।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने भी राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि  राहुल गांधी का ‘आरक्षण संबंधी’ बयान निंदनीय है और उनकी पार्टी महाराष्ट्र तथा अन्य जगहों पर कांग्रेस नेता के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन तेज करेगी। आठवले ने यह भी कहा कि ‘‘दलित समुदाय के लोग राहुल गांधी को विदेशी धरती पर देश के खिलाफ बोलने के लिए सबक सिखाएंगे’’ और मांग की कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष (अपने बयान के लिए) माफी मांगें।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आठवले ने कहा कि दलितों, अन्य पिछड़ वर्ग और आदिवासियों का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता और कोई भी व्यक्ति ऐसा प्रयास करेगा तो उससे निपटा जाएगा। 

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता ने अमेरिका में ‘अपने मूर्खतापूर्ण बयानों’ से ‘देशद्रोह’ किया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि विपक्ष का नेता होने का राहुल का ‘अहंकार’ संसद में झलकता है और उनकी ‘मूर्खता’ अमेरिका में।

बता दें राहुल अपनी अमेरिका यात्रा पर कई गलत कारणों से चर्चा में हैं।  अमेरिकी सांसद इल्हान उमर और अन्य से राहुल गांधी की मुलाकात की जिसे लेकर भाजपा हमलावर है। भाजपा ने कहा है कि  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष भारत-विरोधी रुख के लिए पहचाने जाने वाले लोगों से विदेशों में मुलाकात कर ‘खतरनाक और शरारतपूर्ण गतिविधियों’ में शामिल हो रहे हैं। 

राहुल गांधी अमेरिका की चार-दिवसीय यात्रा पर हैं। उनका पहला पड़ाव शनिवार को डलास में था। इससे पहले, दिन में गांधी ने यूएस कैपिटोल में सांसदों के एक समूह के साथ बैठक की। कांग्रेस ने भारत के संबंध में अपने विवादास्पद रुख के लिए जानी जाने वाली उमर से राहुल की मुलाकात को लेकर हो रही आलोचनाओं को खारिज कर दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा (केंद्र) सरकार में है, इसलिए वह अमेरिकी राजदूत को तलब करे और अगर उसे ऐसा कुछ लगता है तो कार्रवाई करे। 

टॅग्स :राहुल गांधीBJPकांग्रेसआरक्षणअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar Politics: 18 अक्टूबर से ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ निकालेंगे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह?, हिंदुओं को करेंगे एकजुट और जागरूक, देखें टाइमटेबल

विश्वNobel Peace Prize 2024: द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान पर हुए बम हमलों के पीड़ितों के संगठन निहोन हिदान्क्यो को नोबेल शांति पुरस्कार

भारतwatch Lucknow JPNIC Controversy: अगर त्योहार का दिन न होता तो..., राजग से समर्थन वापस लें नीतीश कुमार?, अखिलेश यादव ने कहा, देखें वीडियो

भारतVIDEO: रतन टाटा के अंतिम संस्कार में जब हिंदू पुजारी, मुस्लिम इमाम, सिख गुरु और ईसाई पादरी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए

कारोबारRatan Tata Last Rites: ईमानदारी, सादगी और शालीनता की प्रतिमूर्ति?, कभी अरबपतियों की किसी सूची में नजर नहीं, रतन टाटा की कहानी

भारत अधिक खबरें

भारतWho Was Surajmani: कौन थे सूरजमणि, 63 वर्ष की आयु में एम्स में निधन

भारतShardiya Navratri 2024: जय मां भगवती?, गोरखपुर में सीएम योगी ने किया कन्या-पूजन..., शेयर किया वीडियो और तस्वीर, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने किया पूजा

भारतBihar-UP Politics: अखिलेश यादव बोले- एनडीए छोड़ दें नीतीश कुमार?, जदयू का पलटवार- जेपी के विचारों को अपनाया होता तो समाजवादी पार्टी पर ‘एक परिवार’ का आधिपत्य नहीं...

भारतमहाराष्ट्र चुनाव से पहले महायुति में दरार, अजित पवार कैबिनेट मीटिंग से बाहर निकले; शाम 6.30 बजे बुलाई प्रेसवार्ता

भारतLucknow JPNIC Controversy: जेपीएनआईसी में जाने से नहीं रोका?, एनडीए से समर्थन वापस लें नीतीश कुमार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले- उत्सव के दिन कर रहे ‘अधर्म’, देखें वीडियो