राहुल गांधी ने वैक्सीनेशन की समय सीमा को लेकर मोदी सरकार पर कसा तंज, बताया- लापता रीढ़ का क्लासिक मामला

By अभिषेक पारीक | Published: July 24, 2021 05:27 PM2021-07-24T17:27:31+5:302021-07-24T17:40:01+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान की समय सीमा को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने तीन लाइनों की तुकबंदी के जरिये अपनी बात रखी है।

Rahul Gandhi took a jibe at the Modi government over the time limit for vaccination, told - classic case of missing spine | राहुल गांधी ने वैक्सीनेशन की समय सीमा को लेकर मोदी सरकार पर कसा तंज, बताया- लापता रीढ़ का क्लासिक मामला

राहुल गांधी। (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी ने कोविड वैक्सीनेशन की समय सीमा को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला है। उन्होंने एक ट्वीट के जरिये मोदी सरकार पर तंज कसा है और इसे लापता रीढ का क्लासिक मामला बताया। सरकार ने कहा था कि वैक्सीनेशन को पूरा करने के लिए निश्चित समय सीमा का संकेत नहीं दिया जा सकता है। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान की समय सीमा को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने तीन लाइनों की तुकबंदी के जरिये अपनी बात रखी है। जिसमें उन्होंने इस मामले को 'लापता रीढ़ का क्लासिक मामला' बताया है। 

कांग्रेस नेता ने ट्विटर पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर संसद में केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया को लेकर के एक रिपोर्ट साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट किया, 'लोगों का जीवन लाइन पर है, भारत सरकार ने कोई समयसीमा नहीं मानी है, रीढ़ की हड्डी के लापता होने का क्लासिक मामला है।'

मोदी सरकार ने लोकसभा में कहा था

राहुल गांधी की टिप्पणी मोदी सरकार द्वारा लोकसभा में दिए गए एक जवाब के बाद में आई है, जिसमें कहा गया था कि महामारी की गतिशील और विकसित प्रकृति को देखते हुए टीकाकरण अभियान को पूरा करने के लिए अब कोई निश्चित समय सीमा का संकेत नहीं दिया जा सकता है। हालांकि सरकार की ओर से उम्मीद जताई गई थी कि दिसंबर तक 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा। 

वैक्सीनेशन की गति दुनिया में सबसे ज्यादा

हालांकि केंद्र सरकार ने कहा था कि कोविड-19 वैक्सीनेशन की गति दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में है। बता दें कि इसी साल मई में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि साल 2021 के आखिर से पहले ही देश में टीकाकरण पूरा हो जाएगा। 

42 करोड़ से ज्यादा दी गई खुराक

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 39 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,13,32,159 हो गई है। वहीं देश में कोरोना से 546 लोगों की मौत हो गई है। जबकि सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट जारी है और यह घटकर 4,08,977 हो गई। दूसरी ओर, देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 42.78 करोड़ खुराक दी गई है। 
 

 

Web Title: Rahul Gandhi took a jibe at the Modi government over the time limit for vaccination, told - classic case of missing spine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे