राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले- पूंजीपतियों को बांटा जा रहा किसानों का पैसा

By शीलेष शर्मा | Published: January 18, 2021 04:50 PM2021-01-18T16:50:00+5:302021-01-18T16:56:12+5:30

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार को किसानों की फिक्र नहीं है...

Rahul Gandhi targeted modi government said farmers money is being distributed to capitalists | राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले- पूंजीपतियों को बांटा जा रहा किसानों का पैसा

राहुल गांधी लगातार किसानों के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं।

Highlightsराहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा।कहा- ‘अन्नदाताओं की पूंजी हो रही साफ, सूट-बूट वाले दोस्तों का कर्जा माफ’।

अडानी, अंबानी जैसे पूंजीपति मित्रों के 875000 करोड़ रूपए की क़र्ज़ माफ़ी को लेकर राहुल गाँधी ने आज प्रधान मंत्री मोदी पर सीधा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी  "अपने सूट-बूट वाले दोस्तों का 875000 करोड़ क़र्ज़ माफ कर अन्नदाताओं की पूँजी साफ़ करने में लगे हैं।"

राहुल गांधी ने पेश किए आरबीआई के आंकड़े

राहुल ने मोदी पर हमला करते हुए 2014 से 2019 तक के रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के आंकड़े भी पेश किये जिसके अनुसार 2014 में 60 हज़ार करोड़ , 2015 में 72.5 हज़ार करोड़, 2016 में 107 हज़ार करोड़, 2017 में 1062.3 हज़ार करोड़ 2018 में 236.3 हज़ार करोड़ और 2019 में 237.2 हज़ार करोड़ का कर्ज़ माफ़ किया।  

पीएम मोदी को बताया असंवेदनशील

राहुल का सीधा आरोप था कि किसानों की समस्या, उनकी मांगों और उनकी क़र्ज़ माफ़ी को लेकर मोदी पूरी तरह असंवेदनशील हैं तथा अपनी हट पर अड़े हुए हैं क्योंकि वे केवल पूँजीपतियों की बात सुनते हैं, किसान, बेरोज़गार और आम लोगों से उनका कोई सरोकार नहीं है।

Web Title: Rahul Gandhi targeted modi government said farmers money is being distributed to capitalists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे