अग्निपथ को लेकर राहुल गांधी ने फिर साधा सरकार पर निशाना, बोले- देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में

By शिवेंद्र राय | Published: July 24, 2022 12:39 PM2022-07-24T12:39:22+5:302022-07-24T12:43:33+5:30

सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ के तहत आज देश भर में कई केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हो रहा है। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री की प्रयोगशाला के इस नए प्रयोग से देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में हैं।

Rahul Gandhi targeted government regarding Agneepath said security of country in danger | अग्निपथ को लेकर राहुल गांधी ने फिर साधा सरकार पर निशाना, बोले- देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsआज हो रही है अग्निपथ योजना के तहत भर्ती परीक्षाराहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशानाबोले- प्रधानमंत्री के नए प्रयोग से देश की सुरक्षा खतरे में

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ को लेकर सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर के कहा है,  "60,000 सैनिक हर साल रिटायर होते हैं, उनमें से सिर्फ 3000 को सरकारी नौकरी मिल रही है। 4 साल के ठेके पर हज़ारों की संख्या में रिटायर होने वाले अग्निवीरों का भविष्य क्या होगा? प्रधानमंत्री की प्रयोगशाला के इस नए Experiment से देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में हैं।" ये पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर सरकार पर हमला बोला हो। राहुल और कांग्रेस पार्टी इस योजना की घोषणा के दिन से ही इसके विरोध में हैं और इसे सेना को कमजोर करने वाली योजना बताती रहे हैं।

बता दें कि आज देशभर में सेना में भर्ती के लिए अग्निवीर योजना के तहत परीक्षा आयोजित की जा रही है। जब इस योजना की घोषणा हुई थी तब देश भर में जमकर बवाल हुआ था। सड़क पर उकरे उग्र युवाओं ने जमकर तोड़-फोड़ की थी।  सबसे अधिक बवाल बिहार में हुआ था। कई ट्रेनों को फूंका गया, तोड़फोड़, फायरिंग, स्टेशन पर आगजनी जैसे हिंसक प्रदर्शन भी हुए। हालांकि देश भर में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद भी सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला और साफ कहा कि आगे से सेना में भर्ती इसी योजना के अंतर्गत की जाएगी। अब तीनों सेनाओं में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया भी चालू हो गई है।

क्या है अग्निवीर योजना

इस योजना के तहत युवाओं को सेना में 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा। 4 साल बाद 75 प्रतिशत को सेवामुक्ति दे दी जाएगी। सिर्फ सबसे बेहतर 25 प्रतिशत ही स्थाई सेना का हिस्सा बनेंगे। अग्निपथ के लिए होने वाली नियुक्ति की योग्यता बाकी भर्तियों के जैसी ही होगी। इसके लिए योग्यता 12वीं पास होगी। इस योजना में हर साल 45 हजार नौजवानों को सेना में भर्ती किया जाएगा। चयनित युवाओं को अग्निवीर नाम से जाना जाएगा। इन्हें 6 महीने की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाएगी। अग्निवीरों की मासिक सैलरी 30 हजार से 40 हजार रुपये होगी।

Web Title: Rahul Gandhi targeted government regarding Agneepath said security of country in danger

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे