लोकमत एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: पुलवामा हमले के शहीदों के नाम पर वोट मांग कर मोदी गलत कर रहे हैं- राहुल गांधी

By शीलेष शर्मा | Published: April 27, 2019 08:56 AM2019-04-27T08:56:15+5:302019-04-27T08:56:15+5:30

मुझे लगता है कि यह सबसे घटिया स्तर का काम है जो कोई प्रधानमंत्री कर सकते हैं. यह दिखाता है कि संवेदनशीलता ऐसे व्यक्तियों में शून्य हो चुकी है. हमारी सेना राजनीति से ऊपर और परे है. उन्हें सम्मान देने की आवश्यकता है ना कि राजनीतिक भाषणों में घसीटने की.

Rahul Gandhi talk to lokmat and says modi is seeking vote on pulwama martyred | लोकमत एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: पुलवामा हमले के शहीदों के नाम पर वोट मांग कर मोदी गलत कर रहे हैं- राहुल गांधी

image source- hindustan times

Highlightsमुझे लगता है कि यह सबसे घटिया स्तर का काम है जो कोई प्रधानमंत्री कर सकते हैं. हमारी सेना राजनीति से ऊपर और परे है. उन्हें सम्मान देने की आवश्यकता है ना कि राजनीतिक भाषणों में घसीटने की.

चुनाव प्रचार में मोदी सरकार के मंत्रियों और ख़ुद पीएम मोदी द्वारा बालाकोट एयरस्ट्राइक का मुद्दा उठाया जा रह है और राष्ट्रवाद की एक लहर बनायी जा रही है. विपक्ष इस मुद्दे पर पीएम मोदी को लगातार घेर रही है. लोकमत समाचार से ख़ास बातचीत में राहुल गांधी ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी पुलवामा शहीदों के नाम पर वोट मांग कर गलत कर रहें हैं. 

 प्रधानमंत्री मोदी बालाकोट, पुलवामा के शहीदों के नाम पर वोट मांग रहे हैं, आप एक प्रधानमंत्री से ऐसे बयान को कैसे देखते हैं? 

मुझे लगता है कि यह सबसे घटिया स्तर का काम है जो कोई प्रधानमंत्री कर सकते हैं. यह दिखाता है कि संवेदनशीलता ऐसे व्यक्तियों में शून्य हो चुकी है. हमारी सेना राजनीति से ऊपर और परे है. उन्हें सम्मान देने की आवश्यकता है ना कि राजनीतिक भाषणों में घसीटने की. 

दरअसल जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उनका मकसद किसी व्यक्ति या दल के लिए वोट बंटोरना और सत्ता पर काबिज होना उद्देश्य है. आपने स्वयं देखा कि पुलवामा और बालाकोट की घटना के बाद समूचा विपक्ष एकजुट था और सरकार के साथ खड़ा था. आखिर क्यों? केवल इस कारण कि कुछ बातें राजनीति से ऊपर होती हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी ने क्या किया. उन्होंने इस हमले को राजनीतिक रंग दिया और विपक्ष पर हमला करने के लिए हथियार बनाया. 

हमारे जवान जो हमारे भाई हैं, पुलवामा में शहीद हुए, दूसरी ओर हमारे अपने जवानों ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की क्या इसलिए ताकि उसका श्रेय ये लोग लें. मोदी यह गलत कर रहे हैं कि वो सेना के श्रेय को छीन कर अपने लिए वोट बटोरने का साधन बना रहे हैं. 

Web Title: Rahul Gandhi talk to lokmat and says modi is seeking vote on pulwama martyred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे