राहुल गांधी का महाराष्ट्र में पीएम मोदी पर हमला, बोले- "गुजरात चुनाव जीतने के लिए आपके यहां लगने वाले प्रोजेक्ट वहां भेजे जा रहे हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 9, 2022 08:47 PM2022-11-09T20:47:37+5:302022-11-09T21:53:37+5:30

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में भाजपा शासित पड़ोसी राज्य गुजरात का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार वहां चुनाव जीतने के लिए महाराष्ट्र से प्रोजेक्ट छीनकर गुजरात भेज रही है ताकि विधानसभा चुनाव में भाजपा को फायदा मिले।

Rahul Gandhi surrounded PM Modi and told the people of Maharashtra, "Modi government is sending your projects there to win elections in Gujarat" | राहुल गांधी का महाराष्ट्र में पीएम मोदी पर हमला, बोले- "गुजरात चुनाव जीतने के लिए आपके यहां लगने वाले प्रोजेक्ट वहां भेजे जा रहे हैं"

ट्विटर से साभार

Highlightsराहुल गांधी ने नांदेड़ में पीए मोदी पर किया हमला, लगाया महाराष्ट्र के साथ दोहरा व्यवहार का आरोपमहाराष्ट्र से यहां प्रोजेक्ट छीनकर गुजरात भेजा गया ताकि विधानसभा चुनाव में भाजपा को मदद मिलेमोदी सरकार महाराष्ट्र से न केवल पैसे बल्कि युवाओं की नौकरी और उनका भविष्य भी छीन रही है

नांदेड़:राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में आयोजित एक जनसभा में भाजपा शासित पड़ोसी राज्य गुजरात का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र के दोहरा बर्ताव कर रही है और यहां प्रोजेक्ट छीनकर गुजरात भेज रही है ताकि वहां पर हो भाजपा को विधानसभा चुनाव में जीत दिलाई जा सके।

उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र के लोगों इस बात को जान लीजिए कि आपके प्रोजेक्ट गुजरात भेजे जा रहे हैं क्योंकि गुजरात में चुनाव हैं। हाल में एयरबस प्रोजेक्ट महाराष्ट्र से चला गया। उससे पहले फॉक्सकॉन प्रोजेक्ट भी गुजरात चला गया था। केंद्र सरकार महाराष्ट्र से पैसे के अलावा युवाओं की नौकरी और उनका भविष्य भी छीन रही है।"

राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र को पिछड़ा बनाने की शर्त पर गुजरात की तरक्की की जा रही है। जबकि किसी भी केंद्र सरकार के लिए दोनों राज्य समान रूप से महत्वपूर्ण होने चाहिए लेकिन भाजपा शासित केंद्र सरकार गुजरात चुनाव किसी भी कीमत पर जीतने के लिए महाराष्ट्र की जनता के साथ छल कर रही हैं।

इसके साथ ही मोदी सरकार की कार्यशैली और उसके द्वारा लिये गये फैसलों पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस दिन नोटबंदी और गलत तरीके से जीएसटी लागू की थी, हिंदुस्तान में उसी समय आर्थिक सुनामी आ गई थी। प्रधानमंत्री ने उस समय देश से कहा था कि वह काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। काला धन मिटा देंगे उसका सबूत आपके सामने हैं। आपके यहां लगने वाले सारे प्रोजेक्ट गुजरात भेजे जा रहे हैं।

वायनाड से लोकसभा के सांसद और पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने देश की गरीबी और आर्थिक बदहाली पर पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि हिंदुस्तान के किसान, मजदूर गाड़ी में नहीं चलते, सड़कों पर पैदल चलते हैं। अगर उन्हें उस हिंदुस्तान को समझना है तो हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर या फिर गाड़ी की बजाय पैदल चलना होगा।

Web Title: Rahul Gandhi surrounded PM Modi and told the people of Maharashtra, "Modi government is sending your projects there to win elections in Gujarat"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे