सुरक्षा में चूक पर बोले राहुल गांधी, "मुझे गले लगाने आया था"
By शिवेंद्र राय | Published: January 17, 2023 02:09 PM2023-01-17T14:09:56+5:302023-01-17T14:11:39+5:30
पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान होशियारपुर जिले के टांडा में राहुल गांधी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। टांडा में एक व्यक्ति अचानक राहुल गांधी के सामने आ गया और उन्हें गले लगाने की कोशिश की।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों पंजाब में है।
होशियारपुर: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों पंजाब में है। यहां होशियारपुर जिले के टांडा में यात्रा के दौरान राहुल गांधी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया। अब इस मुद्दे पर राहुल गांधी का बयान सामने आया है। राहुल ने कहा, "मैंने देखा कि एक व्यक्ति मुझे गले लगाने के लिए आया। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आप लोग इसे सुरक्षा में चूक क्यों कह रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा उत्साह से भरी हुई है इसलिए ऐसा हुआ। सुरक्षा के लोगों ने उस व्यक्ति की जांच की और पाया कि वह बस उत्साहित था।
Punjab | I could see a person who came to hug me, I don't know why you are calling it a lapse. There is a lot of enthusiasm in this Yatra and it happens. Security people checked him & he was just excited: Rahul Gandhi in Hoshiarpur https://t.co/P5wTKFvu8epic.twitter.com/KuWSQ35kNj
— ANI (@ANI) January 17, 2023
दरअसल ये पूरा मामला तब हुआ जब पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा में एक व्यक्ति अचानक राहुल गांधी के सामने आ गया और उन्हें गले लगाने की कोशिश की। हालांकि सुरक्षाबलों ने तुरंत उस व्यक्ति को राहुल गांधी से दूर कर दिया लेकिन घटना का वीडियो वायरल होते ही इसे कांग्रेस नेता की सुरक्षा में चूक के रूप में देखा जाने लगा।
#WATCH | Punjab: A man tried to hug Congress MP Rahul Gandhi, during Bharat Jodo Yatra in Hoshiarpur, was later pulled away by workers.
— ANI (@ANI) January 17, 2023
(Source: Congress social media) pic.twitter.com/aybyojZ1ps
बता दें कि पंजाब में राहुल गांधी को तीन स्तर की सुरक्षा मुहैया कराई गई है लेकिन होशियारपुर जिले के टांडा में यात्रा के दौरान दो बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई जब किसी संदिग्ध व्यक्ति ने राहुल के करीब पहुंचने की कोशिश की। काग्रेस के नेता पहले भी राहुल की सुरक्षा के लिए चिंता जता चुके हैं और इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी चिट्ठी लिख चुके हैं।
हालांकि पंजाब में हुई घटना के बारे में जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस ने सारा ठीकरा राहुल गांधी पर ही फोड़ा है। यात्रा के सिक्योरिटी इंचार्ज IG जीएस ढिल्लो ने कहा है कि राहुल गांधी ने खुद गले लगाने की कोशिश करने वाले लड़के को अपने पास बुलाया था। बता दें कि राहुल गांधी पंजाब में अपनी यात्रा के बाद जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेंगे। माना जा रहा है कि गणतंत्र दिवस के एक दिन बाद अनंतनाग के रास्ते यात्रा श्रीनगर में प्रवेश करेगी। कश्मीर में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान सुरक्षा एजेंसियां चाहती हैं कि श्रीनगर और अनंनतनाग जैसी संवेदनशील जगहों पर राहुल के साथ ज्यादा लोग यात्रा न करें।