सुरक्षा में चूक पर बोले राहुल गांधी, "मुझे गले लगाने आया था"

By शिवेंद्र राय | Published: January 17, 2023 02:09 PM2023-01-17T14:09:56+5:302023-01-17T14:11:39+5:30

पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान होशियारपुर जिले के टांडा में राहुल गांधी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। टांडा में एक व्यक्ति अचानक राहुल गांधी के सामने आ गया और उन्हें गले लगाने की कोशिश की।

Rahul Gandhi statement on security lapse in Bharat Jodo Yatra | सुरक्षा में चूक पर बोले राहुल गांधी, "मुझे गले लगाने आया था"

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों पंजाब में है।

Next
Highlightsभारत जोड़ो यात्रा इन दिनों पंजाब में हैराहुल की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आयाराहुल गांधी ने किया सुरक्षा में चूक से इनकार

होशियारपुर: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों पंजाब में है। यहां होशियारपुर जिले के टांडा में यात्रा के दौरान राहुल गांधी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया। अब इस मुद्दे पर राहुल गांधी का बयान सामने आया है। राहुल ने कहा, "मैंने देखा कि एक व्यक्ति मुझे गले लगाने के लिए आया। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आप लोग इसे सुरक्षा में चूक क्यों कह रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा उत्साह से भरी हुई है इसलिए ऐसा हुआ। सुरक्षा के लोगों ने उस व्यक्ति की जांच की और पाया कि वह बस उत्साहित था। 

दरअसल ये पूरा मामला तब हुआ जब पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा में एक व्यक्ति अचानक राहुल गांधी के सामने आ गया और उन्हें गले लगाने की कोशिश की। हालांकि सुरक्षाबलों ने तुरंत उस व्यक्ति को राहुल गांधी से दूर कर दिया लेकिन घटना का वीडियो वायरल होते ही इसे कांग्रेस नेता की सुरक्षा में चूक के रूप में देखा जाने लगा।

बता दें कि पंजाब में राहुल गांधी को तीन स्तर की सुरक्षा मुहैया कराई गई है लेकिन होशियारपुर जिले के टांडा में यात्रा के दौरान दो बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई जब किसी संदिग्ध व्यक्ति ने राहुल के करीब पहुंचने की कोशिश की। काग्रेस के नेता पहले भी राहुल की सुरक्षा के लिए चिंता जता चुके हैं और इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी चिट्ठी लिख चुके हैं।

हालांकि पंजाब में हुई घटना के बारे में जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस ने सारा ठीकरा राहुल गांधी पर ही फोड़ा है। यात्रा के सिक्योरिटी इंचार्ज IG जीएस ढिल्लो ने कहा है कि राहुल गांधी ने खुद गले लगाने की कोशिश करने वाले लड़के को अपने पास बुलाया था। बता दें कि राहुल गांधी पंजाब में अपनी यात्रा के बाद जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेंगे। माना जा रहा है कि गणतंत्र दिवस के एक दिन बाद अनंतनाग के रास्ते यात्रा श्रीनगर में प्रवेश करेगी। कश्मीर में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान सुरक्षा एजेंसियां चाहती हैं कि श्रीनगर और अनंनतनाग जैसी संवेदनशील जगहों पर राहुल के साथ ज्यादा लोग यात्रा न करें। 
 

Web Title: Rahul Gandhi statement on security lapse in Bharat Jodo Yatra

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे