मनोहर पर्रिकर से मुलाकात के बाद राहुल गांधी का खुलासा, कहा- राफेल डील के वक्त पीएम मोदी ने रक्षामंत्री से नहीं पूछा

By पल्लवी कुमारी | Published: January 30, 2019 03:59 PM2019-01-30T15:59:21+5:302019-01-30T15:59:21+5:30

संसद की शीतकालीन सत्र में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल पर ऑडियो टेप और मनोहर पर्रिकर का नाम लेकर जमकर हंगामा किया था। राफेल डील पर कांग्रेस पार्टी लगातार हमलावर रुख अपना रही है।

Rahul Gandhi says PM modi did not ask Defence Minister about rafale deal | मनोहर पर्रिकर से मुलाकात के बाद राहुल गांधी का खुलासा, कहा- राफेल डील के वक्त पीएम मोदी ने रक्षामंत्री से नहीं पूछा

मनोहर पर्रिकर से मुलाकात के बाद राहुल गांधी का खुलासा, कहा- राफेल डील के वक्त पीएम मोदी ने रक्षामंत्री से नहीं पूछा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पणजी में राज्य विधानसभा परिसर में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से बीते दिनों मुलाकात की। मुलाकात के बाद राहुल गांधी बुधवार को दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में यूथ कांग्रेस की इंकलाब रैली में कहा, चौकीदार आंख से आंख नहीं मिला पाएंगे, राफेल की सच्‍चाई सामने आ गई है।'' राहुल गांधी ने कहा राफेल की डील करते वक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से कोई बात-चीत नहीं की थी। 



राहुल गांधी ने कहा, ''जब मैं कल मनोहर पर्रिकर से मिला तो उन्होंने मुझे बताया कि राफेल डील के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेरे से कोई सलाह नहीं ली थी  और नाही मुझे कुछ बताया था।'' हालांकि ये बीते दिनों मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि ये किसी राजनीतिक विषय पर भेंट नहीं थी। राहुल गांधी ने ट्वीट कर बताया था कि गंभीर बीमारी से जूझ रहे  गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से उनका हालचाल पूछने के लिए गए थे। 

राहुल गांधी ने बताया, ''राफेल पर हमने तीन-चार सवाल पूछे...कभी यूं देखें, कभी इधर देखा, कभी उधर देखा, कभी यहां देखा, कभी वहां देखा लेकिन कभी ऑंख से ऑंख नहीं मिला पाया चौकीदार।'' 



बतादें कि कुछ दिनों पहले संसद की शीतकालीन सत्र में राहुल ने राफेल पर ऑडियो टेप और मनोहर पर्रिकर का नाम लेकर जमकर हंगामा किया था। राफेल डील पर कांग्रेस पार्टी लगातार हमलावर रुख अपना रही है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि मनोहर पर्रिकर ने राफेल डील से जुड़ी कोई फाइल अपने घर में छुपाकर रखी है। 

बता दें कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी का गोवा जाना एक प्राइवेट ट्रिप है। ये दोनों गोवा के एक फाइव स्टार होटल में ठहरे थे। बता दें कि कांग्रेस के प्रवक्ता सुनील कवठनकर ने इन दोनों के दौरे की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा कि दोनों नेता गोवा यात्रा के दौरान पार्टी के पदाधिकारियों से नहीं मिलेंगे।  
 

Web Title: Rahul Gandhi says PM modi did not ask Defence Minister about rafale deal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे