राहुल गांधी ने कहा- मेक इन इंडिया बस पीएम का नारा, हर जगह दिखता है 'चीनी माल'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 12, 2019 06:26 PM2019-04-12T18:26:15+5:302019-04-12T18:28:35+5:30

Lok Sabha Elections 2019: राहुल गांधी ने कहा, ''फोन से लेकर, जूते या शर्ट आप मेड इन चायना देखते हैं।'' उन्होंने आगे कहा कि वह अब असल में भारत निर्मित चीजें देखना चाहते हैं, वे चीजें जो तमिलनाडु में बनी हों।

Rahul Gandhi says Everywhere Made in China products, Narendra Modi Make In India a Empty Slogan | राहुल गांधी ने कहा- मेक इन इंडिया बस पीएम का नारा, हर जगह दिखता है 'चीनी माल'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की फाइल फोटो।

Highlightsराहुल गांधी ने कहा कि मेक इन इंडिया के रूप में मोदी ने बस एक नारा दिया लेकिन जहां भी देखते हैं वहां चीन के प्रोडक्ट नजर आते हैं।उन्होंने आगे कहा कि वह अब असल में भारत निर्मित चीजें देखना चाहते हैं, वे चीजें जो तमिलनाडु में बनी हों।

Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना 'मेक इन इंडिया' को लेकर उन्हें घेरा। राहुल ने तमिलनाडु के सलेम में शुक्रवार (12 अप्रैल) को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''उन्होंने (पीएम मोदी) मेक इन इंडिया के रूप में आपको बस एक नारा ही दिया लेकिन जहां भी हम देखते हैं वहां चीन के प्रोडक्ट नजर आते हैं।''

राहुल गांधी ने कहा, ''फोन से लेकर, जूते या शर्ट आप मेड इन चायना देखते हैं।'' उन्होंने आगे कहा कि वह अब असल में भारत निर्मित चीजें देखना चाहते हैं, वे चीजें जो तमिलनाडु में बनी हों।

राहुल गांधी ने आगे कहा, ''मोदी के मेक इन इंडिया के तहत अगर एक युवा उद्यमी एक कारोबार शुरू करना चाहता था, उसे कई सरकारों के कार्यालयों के दरवाजे खटखटाने पड़ते थे जहां उसे रिश्वत देनी पड़ती थी।'' राहुल ने कहा कि जब तक कि उस युवा उद्यमी को अनुमति मिलती थी तब तक कारोबार फेल हो चुका होता था। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी एक नए आइडिया के साथ आई है। उन्होंने कहा, ''जब आप एक नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आपको तीन साल तक किसी भी सरकारी विभाग से अनुमति नहीं लेनी होगी, एक बार आपका व्यवसाय स्थापित हो जाएगा, उसके बाद अनुमति लेनी होगी।''

Web Title: Rahul Gandhi says Everywhere Made in China products, Narendra Modi Make In India a Empty Slogan