पीएम मोदी ने नफरत का किया इस्तेमाल, कांग्रेस ने मोहब्बत का, जीत मोहब्बत की होगी: राहुल गांधी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 12, 2019 11:08 AM2019-05-12T11:08:23+5:302019-05-12T11:08:23+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: छठे चरण के दौर में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10 सीट, बिहार, मध्य प्रदेश की 8-8 सीट पर मतदान है। दिल्ली की सात और झारखंड की चार सीटों पर मतदान हो रहे हैं।

Rahul Gandhi says after that voting Narendra Modi used hatred in the campaign and we used love ls polls 2019 | पीएम मोदी ने नफरत का किया इस्तेमाल, कांग्रेस ने मोहब्बत का, जीत मोहब्बत की होगी: राहुल गांधी

राहुल गांधी और नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2019 में दो लोकसभा सीट अमेठी और वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी ने औरंगजेब लेन के एनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला।

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज (12 मई) को दिल्ली की सात लोकसभी सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने औरंगजेब लेन के एनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, 'नरेन्द्र मोदी ने इस लड़ाई में नफरत का इस्तेमाल किया है जबकि हमने प्यार का इस्तेमाल किया और मुझे लगता है कि प्यार जीत जाएगा।'

पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा, प्रधानमंत्री ने चुनावों में सिर्फ नफरत को फैलाय है और कांग्रेस ने मोहब्बत। राहुल गांधी ने ये भी कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 बेरोजगारी, किसान नोटबंदी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लड़ा गया है। राहुल गांधी ने कहा कि ये बहुत अच्छी लड़ाई है। राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2019 में दो लोकसभा सीट अमेठी और वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं। 

 

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। इस चरण में दिल्ली समेत सात राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। छठे चरण में अखिलेश यादव, मेनका गांधी, राधामोहन सिंह, हर्षवर्धन, ज्योतारादित्य सिंधिया जैसे कई दिग्गज नेता चुनावी मैदान में हैं।  

Web Title: Rahul Gandhi says after that voting Narendra Modi used hatred in the campaign and we used love ls polls 2019



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Delhi Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi.