राहुल-शरद पवार ने लोकसभा की सीटों के बंटवारे पर की चर्चा, MP में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 12, 2018 10:10 PM2018-10-12T22:10:47+5:302018-10-12T22:11:57+5:30

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने शुक्रवार को बताया कि दोनों नेताओं के बीच यह विचार विमर्श गुरुवार को दिल्ली में हुआ।

rahul gandhi sarad pawar discussed seat sharing for ls polls but ncp will mp alone | राहुल-शरद पवार ने लोकसभा की सीटों के बंटवारे पर की चर्चा, MP में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

फाइल फोटो

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारों पर चर्चा की है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने शुक्रवार (12 अक्टूबर) को बताया कि दोनों नेताओं के बीच यह विचार विमर्श गुरुवार को दिल्ली में हुआ।

इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे एवं अशोक गहलोत तथा एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल शामिल हुए हैं। इस दौरान जल्द होने वाले मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए सहमति नहीं बना पाई है। यहां एनसीपी अकेले मैदान में उतरेगी।

वहीं, मलिक के अनुसार एनसीपी ने राज्य में 50-50 सीट बंटवारे का प्रस्ताव रखा। जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। जबकि 2014 की बात की जाए तो  महाराष्ट्र में 26 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जिसमें दो की ही चुनावी नैया पार हो पाई थी। एनसीपी ने 22 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए थे, जिनमें 4को जीत मिली थी। उन्होंने बताया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों पर बंटवारे को लेकर अहम बात की गई है।

वहीं, एनसीपी ने मध्यप्रदेश में 28 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश में कुल 230 सीटों में से 200 से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेगी।
 

Web Title: rahul gandhi sarad pawar discussed seat sharing for ls polls but ncp will mp alone