राहुल गांधी ने कहा-राफेल में चौकीदार ने की 30 हजार करोड़ की चोरी, जानें प्रेस कांफ्रेंस की 10 बड़ी बातें

By स्वाति सिंह | Published: May 4, 2019 10:48 AM2019-05-04T10:48:02+5:302019-05-04T14:37:45+5:30

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के चेहरे से ही दिख रहा है कि वो चुनाव हार गए हैं। राहुल गांधी ने कहा,  चुनाव आधे से ज्यादा खत्म हो चुका है।

Rahul Gandhi said- In the Rafale, the watchman stole 30 thousand crores of rupees, big press conferences | राहुल गांधी ने कहा-राफेल में चौकीदार ने की 30 हजार करोड़ की चोरी, जानें प्रेस कांफ्रेंस की 10 बड़ी बातें

पीएम मोदी बता दें कि युवाओं, किसानों के लिए उन्होंने अब तक क्या किया है। बीजेपी के पास क्या योजना है।

Highlightsआधे चुनाव के बाद साफ हो गया है कि बीजेपी हार रही है, मोदी जी हार रहे हैं।पीएम मोदी ने 2 करोड़ रोजगार हर साल का वादा लेकिन अब बेरोजगारी सबसे ज्यादा है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया। इस दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के चेहरे से ही दिख रहा है कि वो चुनाव हार गए हैं। राहुल गांधी ने कहा,  चुनाव आधे से ज्यादा खत्म हो चुका है। स्पष्ट है कि मोदी जी चुनाव हार रहे हैं। किसान, भ्रष्टाचार, रोजगार, संस्थाओं पर अतिक्रमण मुख्य मुद्दे हैं। इसलिए भाजपा चुनाव हार रही है। 

राहुल गांधी के प्रेस कांफ्रेस की 10 बड़ी बातें-

    - हमारे मैनिफेस्टो में देश के मिडिल क्लास जो हमारी अर्थव्यवस्था के रीढ़ की हड्डी है, के लिए बहुत कुछ है।

    - आधे चुनाव के बाद साफ हो गया है कि बीजेपी हार रही है, मोदी जी हार रहे हैं।

    - नरेंद्र जी रोजगार के बारे में एक शब्द नहीं कह रहे हैं। आज कही भी चौकीदार बोल दीजिए, लोग बोलेंगे चोर है। 

    - नरेंद्र मोदी सोचते हैं कि हिन्दुस्तान की सेना उनकी निजी संपत्ति है। आर्मी हिन्दुस्तान की है, किसी व्यक्ति की नहीं है। 

    -पीएम मोदी ने 2 करोड़ रोजगार हर साल का वादा लेकिन अब बेरोजगारी सबसे ज्यादा है।

    - मैंने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी क्योंकि मेरी गलती थी। इस केस पर सुनवाई चल रही है और मैंने टिप्पणी कर दी इसलिए मैंने माफी मांगी।

    -पीएम मोदी बता दें कि युवाओं, किसानों के लिए उन्होंने अब तक क्या किया है। बीजेपी के पास क्या योजना है।

    -कांग्रेस का 'न्याय स्कीम' बीजेपी की नोटबंदी का जवाब है।

    -मसूद अजहर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए। लेकिन उसे पाकिस्तान किसने भेजा। आतंकवाद के सामने कौन झुक गया था और उसे छोड़ा था। यह काम कांग्रेस का नहीं बीजेपी का है।

    -चुनाव आयोग विपक्ष के साथ भेदभाव कर रहा है। मोदी के कार्यकाल में संवैधानिक संस्थाओं को नुकसान पहुंचा है।

    -यह साफ है कि राफेल मामले में चौकीदार ने चोरी की है और 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में डाल दिए हैं।
     

    English summary :
    Lok Sabha Elections 2019: Congress President Rahul Gandhi held a press conference in Delhi party office on Saturday. During this, Rahul attacked Prime Minister Narendra Modi and the BJP government at the centre. Rahul Gandhi said that it can be seen on PM Modi's face that he has lost the election 2019. Rahul Gandhi said that the election has ended more than halfway. It is clear that Modi is losing the elections. Farmers, corruption, employment and Encroachment on institutions are the main issues, that is why BJP is losing the Lok Sabha Election 2019.


    Web Title: Rahul Gandhi said- In the Rafale, the watchman stole 30 thousand crores of rupees, big press conferences