राहुल गांधी ने राफेल फैसले पर अपनी टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट में जताया खेद, कहा- आवेश में दिया बयान

By विनीत कुमार | Published: April 22, 2019 12:32 PM2019-04-22T12:32:41+5:302019-04-22T12:47:47+5:30

मीनाक्षी लेखी ने अपनी याचिका में कहा था कि राफेल से जुड़े लीक हुए दस्तावेजों पर सुप्रीम कोर्ट के विचार करने की बात को राहुल ने लगातार गलत तरीके से पेश किया और यह अदालत की अवमानना है।

Rahul Gandhi regretted in supreme court on Rafale verdict statement | राहुल गांधी ने राफेल फैसले पर अपनी टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट में जताया खेद, कहा- आवेश में दिया बयान

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsराफेल फैसले को लेकर राहुल गांधी ने अपने बयान पर सुप्रीम कोर्ट में जताया खेदसुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई मंगलवार को करेगा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट की बात को गलत तरीके से पेश करने से जुड़े मानहानि के मामले में खेद जताया है। राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में दिये अपने जवाब में कहा है कि उन्होंने चुनाव के आवेश में आकर ऐसा बयान दे दिया और इसका उन्हें खेद है।

राहुल ने कहा कि वे मानते हैं कि राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर जो उन्होंने कहा, वैसा कोर्ट ने नहीं कहा था। मानहानि का यह मामला बीजेपी की मीनाक्षी लेखी की ओर से दायर किया गया था। सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले पर मंगलवार को सुनवाई करेगा।

मीनाक्षी लेखी ने अपनी याचिका में कहा था कि राफेल से जुड़े लीक हुए दस्तावेजों पर सुप्रीम कोर्ट के विचार करने की बात को राहुल ने लगातार गलत तरीके से पेश किया और यह अदालत की अवमानना है। दरअसल राहुल ने रायबरेली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि 'अब सुप्रीम कोर्ट भी जान गया है कि चौकीदार चोर है।' राहुल के इसी बयान को लेकर मीनाक्षी लेखी ने अवमानना का मामला उनके खिलाफ दर्ज किया था।

राहुल ने सुप्रीम कोर्ट को दिये अपने जवाब में कहा, 'उन्हें अफसोस है कि उन्हें राफेल फैसले पर यह बयान दिया। मेरे बयानों का राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी द्वारा गलत इस्तेमाल किया गया और मैंने चुनावी कैंपेन के आवेश में ऐसा कह दिया।' 


इस मामले पर पिछले हफ्ते चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की पीठ ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए कहा था, 'हम यह साफ करते हैं कि राहुल गांधी ने मीडिया और पब्लिक में गलत तरीके से बार रखी। हम यह साफ करते हैं कि हमने कोई ऐसी बात नहीं कही। हमने केवल दस्तावेजों को लेकर अपनी बात रखी थी।' साथ ही कोर्ट ने इस याचिका पर राहुल गांधी से स्पष्टीकरण भी मांगा था।

Web Title: Rahul Gandhi regretted in supreme court on Rafale verdict statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे