उर्जित पटेल के इस्तीफे पर राहुल गांधी का BJP पर निशाना, कहा-RBI की स्वायत्तता पर मोदी सरकार के कारण हुई गवर्नर की असमय विदाई

By भाषा | Published: December 10, 2018 08:23 PM2018-12-10T20:23:24+5:302018-12-10T20:23:24+5:30

रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। हाल में केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता को लेकर उनके और सरकार के बीच तनाव पैदा हो गया था।

Rahul Gandhi: RBI governor is resigning because he’s protecting the institution of RBI. | उर्जित पटेल के इस्तीफे पर राहुल गांधी का BJP पर निशाना, कहा-RBI की स्वायत्तता पर मोदी सरकार के कारण हुई गवर्नर की असमय विदाई

उर्जित पटेल के इस्तीफे पर राहुल गांधी का BJP पर निशाना, कहा-RBI की स्वायत्तता पर मोदी सरकार के कारण हुई गवर्नर की असमय विदाई

Highlightsरिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘एक और संस्था: आरबीआई की गरिमा को मोदी शासन ने धूमिल किया जो आरबीआई गवर्नर की विदाई में दिखता है।’’ पटेल ने कहा कि उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ने का निर्णय किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उर्जित पटेल के भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर पद से इस्तीफा देने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि आरबीआई की स्वायत्तता पर इस सरकार के हमले के कारण पटेल की असमय विदाई हुई है।

गांधी ने यह भी दावा किया कि मोदी सरकार मौद्रिक नीति और बैंकिंग प्रणाली पर हमले कर रही है तथा ऐसे में देश को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो भारत की आर्थिक प्रगति को गति प्रदान कर सके।

विपक्षी दलों की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बैठक के बीच में हमें पता चला कि आरएसएस और भाजपा का एजेंडा आगे बढ़ रहा है तथा आरबीआई प्रमुख ने इस्तीफा दे दिया है क्योंकि वह सरकार के साथ काम नहीं कर सकते थे। बैठक में यह सहमति बनी कि संस्थाओं पर भाजपा के हमले को रोकना है।’’ गांधी ने कहा, ‘‘रिजर्व बैंक की स्वायत्तता पर मोदी सरकार के हमले के कारण आज आरबीआई गवर्नर की असमय विदाई हुई है। सरकार अपने नामित चुनिंदा लोगों के जरिए मौद्रिक नीति पर व्यवस्थागत ढंग से हमले कर रही है और आरबीआई की संस्थागत गरिमा से समझौता कर रही है। हम इसकी निंदा करते हैं।’’ 




उन्होंने कहा, ‘‘भारत को ऐसी सरकार की जरूरत है जो एक ऐसी तेज आर्थिक प्रगति के लिए प्रतिबद्ध हो जिसमें सामाजिक समावेश हो एवं पर्यावरण के अनुकूल स्थिति हो तथा यह प्रगति ऐसी भी हो जिसमें लोगों एवं राज्यों के बीच की असमानता बड़ी नहीं होती हो। देश को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी नहीं हो और लोगों के संसाधनों की लूट करने वाली नहीं हो।’’ 

गांधी ने कहा, ‘‘देश को एक ऐसी सरकार चाहिए जो साठगांठ वाले पूंजीवादियों को फायदा पहुंचाने के लिए बैंकिंग प्रणाली पर हमला नहीं करती हो। भारत को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो राफेल जैसे भ्रष्टाचार के मामलों में पर्दा नहीं डालती हो।’’ 

इससे पहले, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘एक और संस्था: आरबीआई की गरिमा को मोदी शासन ने धूमिल किया जो आरबीआई गवर्नर की विदाई में दिखता है।’’ 

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आर्थिक अराजकता, भारत की मुद्रा नीति से समझौता और सरकार द्वारा नियुक्त कठपुतलियों के जरिए आरबीआई की स्वतंत्रता पर कुठाराघात करना भाजपा का डीएनए है।’’ 

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। हाल में केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता को लेकर उनके और सरकार के बीच तनाव पैदा हो गया था।

एक संक्षिप्त बयान में पटेल ने कहा कि उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ने का निर्णय किया है। उन्होंने अपने इस्तीफे का कारण नहीं बताया है।

पटेल आरबीआई के 24वें गवर्नर थे। उन्हें सितंबर 2016 में तीन साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने रघुराम राजन की जगह ली थी।

Web Title: Rahul Gandhi: RBI governor is resigning because he’s protecting the institution of RBI.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे