एकलव्य ने गुरु के लिए काटा था अंगुठा, पीएम मोदी ने अपने गुरु आडवाणी को किया साइड लाइन: राहुल गांधी

By कोमल बड़ोदेकर | Published: June 12, 2018 10:11 PM2018-06-12T22:11:51+5:302018-06-13T03:09:45+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक वीडियो ट्वीट कर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने इस ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी पर अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अपमान का आरोप लगाया।

rahul gandhi pm narendra modi lal krishna advani jaswant singh eklavya indian culture | एकलव्य ने गुरु के लिए काटा था अंगुठा, पीएम मोदी ने अपने गुरु आडवाणी को किया साइड लाइन: राहुल गांधी

एकलव्य ने गुरु के लिए काटा था अंगुठा, पीएम मोदी ने अपने गुरु आडवाणी को किया साइड लाइन: राहुल गांधी

नई दिल्ली, 12 जून। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक वीडियो ट्वीट कर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने इस ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी पर अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि एकलव्य ने अपने गुरु के लिए अपना अंगुठा काट दिया था लेकिन जिस तरह से पीएम मोदी ने अपने गुरु लाल कृष्ण आडवाणी, जसवंत सिंह और अपने ही परिवार को साइड लाइन कर दिया है। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री मोदी इस तरह से भारत की सभ्यता को बचा रहे हैं। 

राहुल की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी के बीच रिश्तों में आए बदलाव को बताया गया है। 40 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीएम मोदी पहले आडवाणी के पैर छूकर आशीर्वाद लेते थे और उनका सम्मान करते थे लेकिन आज वह उनका अभिवादन स्वीकार तक नहीं करते।



इससे पहले मुंबई में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, 'बीजेपी को हमने कर्नाटक में हराया, गुजरात में वे मुश्किल से जीत पाए। बीजेपी इस बार राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पूरी तरह साफ हो जाएगी। कांग्रेस और दूसरी पार्टियां मिलकर लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिलकर हरा देंगी'।

वहीं उनहोंने बिना नाम लिए कहा कि उनके (बीजेपी) एक नेता ने आ कर कहा कि देश को कांग्रेस ही चला सकती है तभी वहां मौजूद किसी ने आवाज दी "आडवाणी", इसके बाद राहुल ने कहा नहीं मैं अलग-अलग समारोह में जाता हूं वहां आडवाणी जी की रक्षा करता हूं।
 

Web Title: rahul gandhi pm narendra modi lal krishna advani jaswant singh eklavya indian culture

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे