आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राहुल गांधी ने शुरू किया मंथन, राज्यों के नेताओं को बुलाया दिल्ली

By शीलेष शर्मा | Published: June 27, 2019 08:50 PM2019-06-27T20:50:59+5:302019-06-27T20:50:59+5:30

राहुल गांधी पर पड़ रहे चौतरफा दबाव के बाद फिलहाल राहुल ने राज्यों के विधानसभा चुनावों को देखते हुए चुनाव वाले राज्यों के नेताओं के साथ मिलकर चुनावी रणनीति बनाने का काम शुरू कर दिया है. बावजूद इसके वे अध्यक्ष पद छोड़ने के अपने फैसले पर अभी भी कायम है.

Rahul Gandhi Plans for upcoming Assembly Elections, Calls leaders from states | आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राहुल गांधी ने शुरू किया मंथन, राज्यों के नेताओं को बुलाया दिल्ली

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की फाइल फोटो।

राहुल गांधी पर पड़ रहे चौतरफा दबाव के बाद फिलहाल राहुल ने राज्यों के विधानसभा चुनावों को देखते हुए चुनाव वाले राज्यों के नेताओं के साथ मिलकर चुनावी रणनीति बनाने का काम शुरू कर दिया है. बावजूद इसके वे अध्यक्ष पद छोड़ने के अपने फैसले पर अभी भी कायम है.

इसी सिलसिले में राहुल ने आज हरियाणा के कांग्रेस नेताओं के साथ लंबी चर्चा की. उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार राज्य के कांग्रेस नेताओं के बीच पनप रही आंतरिक कलह पर अंकुश लगाने को लेकर राहुल ने कड़े तेवर करते हुए सभी नेताओं को चुनाव में मिलकर काम करने को कहा है.

हरियाणा के अलावा महाराष्ट्र, दिल्ली और झारखंड के नेताओं को भी मुलाकात के लिए दिल्ली बुलाया जा रहा है. सूत्रों का दावा था कि पार्टी प्रभारी महासचिवों की मौजूदगी में इन राज्यों में कांग्रेस की क्या चुनावी रणनीति होगी इस पर मंथन होगा. हरियाणा में कानून व्यवस्था के साथ-साथ चुनावी तालमेल के साथ-साथ पार्टी अलग-अलग स्तर पर विचार विमर्श कर रही है. समझा जाता है कि पार्टी जल्दी ही एक अंतिम रणनीति बनाकर हरियाणा, महाराष्ट्र सहित दूसरें राज्यों के लिए पार्टी प्रत्याशियों के नाम तय करने का सिलसिला शुरू करेगी.

पार्टी को यह भी फैसला लेना है कि चुनाव से पूर्व इन राज्यों में लोकसभा चुनाव परिणामों की रोशनी में क्या प्रदेश अध्यक्षों को बदलना ठीक होगा. हरियाणा में प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर भारी विवाद चल रहा है, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तो यहां तक पार्टी नेतृत्व को संकेत दिये है कि यदि अशोक तंवर को नहीं हटाया गया तो पार्टी में दो फाड़ हो सकते है. 

भूपेंद्र हुड्डा के अलावा अध्यक्ष पद की दौड़ में रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, दीपेंद्र हुड्डा सहित दूसरे नेता शामिल है. हालांकि अभी तक पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है लेकिन माना जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी जल्दी ही कोई फैसला करेगें.

Web Title: Rahul Gandhi Plans for upcoming Assembly Elections, Calls leaders from states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे