लंदन में दिए बयान पर विरोध के बीच राहुल गांधी की एस.जयशंकर के साथ तस्वीरें वायरल, विदेश मंत्री ने खुद फोटो की शेयर
By अंजली चौहान | Published: March 18, 2023 05:09 PM2023-03-18T17:09:59+5:302023-03-18T17:13:06+5:30
इस बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, शशि थरूर, तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी समेत कई विपक्षी नेताओं ने भाग लिया।

photo credit: twitter
नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को भारत की जी-20 अध्यक्षता पर एक सलाहकार समिति की अध्यक्षता की। इस बैठक में देश की विपक्षी पार्टियों के कई दिग्गज नेता शामिल हुए, जिसकी तस्वीरें सामने आई है।
इस बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, शशि थरूर, तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी समेत कई विपक्षी नेताओं ने भाग लिया। विदेश मंत्री ने बैठक के बाद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से समिति के सदस्यों के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए सभी को धन्यवाद दिया है।
Chaired the Parliamentary Consultative Committee for External Affairs on India’s G20 Presidency.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 18, 2023
Thank members for their active participation. pic.twitter.com/3DW5HrR5zq
विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट में लिखा, "भारत की जी-20 अध्यक्षता पर विदेश मामलों के लिए संसदीय सलाहकार समिति की अध्यक्षता की, सदस्यों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद।"
एस.जयशंकर द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, ये तस्वीरें उस समय आई है जब राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार लगातार उन का विरोध कर रही है।
गौरतलब है कि राज्यसभा की सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने समिति को बाहरी मामलों के संबंध में महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर करने के लिए जयशंकर और भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा को धन्यवाद दिया।
उन्होंने ट्वीट कर कहा,"धन्यवाद माननीय जयशंकर जी और विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा, विदेश मामलों के संबंध में महत्व के मुद्दों पर परामर्शदात्री समिति को हालिया मुद्दें रखने के लिए धन्यवाद भारत की जी20 अध्यक्षता के बारे में जानकारी हासिल करना दिलचस्प रहा।"
बता दें कि भारत ने 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक एक वर्ष के लिए जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की है।
बता दें कि इस बैठक से पहले इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में विदेश मंत्री ने चीन और भारत के वर्तमान संबंधों को लेकर अहम बात कही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में चीन और भारत के संबंधों का यह सबसे चुनौतीपूर्ण समय चल रहा है।
एस जयशंकर ने चीन के ऊपर बात करते हुए कहा कि आप समझौतों का उल्लघंन करके यह नहीं दिखा सकते कि सब कुछ सामान्य है। पहले जो समझौता हुआ, उनका चीन ने उल्लघंन किया। हम साफ कर चुके हैं कि समझौतों का उल्लघंन नहीं सहेंगे।