रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े सवाल पर राहुल गांधी बोले-कानून हर किसी पर लागू होनी चाहिए

By विनीत कुमार | Published: March 13, 2019 01:08 PM2019-03-13T13:08:22+5:302019-03-13T13:08:22+5:30

राहुल ने साथ ही कहा कि कांग्रेस देश के मिजाज को बदल देगी, लोगों को खुश एवं सशक्त महसूस कराएगी।

rahul gandhi on robert wadra says law should apply to everybody equally not selectively | रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े सवाल पर राहुल गांधी बोले-कानून हर किसी पर लागू होनी चाहिए

रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े सवाल पर राहुल गांधी बोले-कानून हर किसी पर लागू होनी चाहिए

Highlightsराहुल गांधी ने चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज में 3000 छात्राओं से की बातपीएम मोदी पर राहुल का निशाना- 'वे इस तरह खुलकर किसी सवाल का सामना क्यों नहीं करते' पीएम मोदी पर राहुल का निशाना- 'वे इस तरह खुलकर किसी सवाल का सामना क्यों नहीं करते'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनीलॉन्ड्रिंग और जमीन घोटाले से जुड़ी जांच पर जवाब देते हुए कहा है कि कानून केवल चुनिंदा लोगों पर नहीं बल्कि हर किसी पर लागू होनी चाहिए। राहुल गांधी ने चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज में युवा छात्रों के साथ कार्यक्रम में वाड्रा से जुड़े सवाल पर यह बात कही। राहुल ने साथ ही कहा कि भारत में इन दिनों विचारधाराओं के बीच लड़ाई जारी है।

राहुल ने कहा, 'सरकार के पास पूरा अधिकार है कि वह किसी के खिलाफ जांच करे। कानून हर किसी पर बराबर तरीके से लागू होना चाहिए न कि चुनिंदा लोगों पर। पीएम का नाम सरकार की फाइलों में है जो कहता है कि राफेल पर समझौते के दौरान वे भी बराबर अपने तरीके से सौदेबाजी कर रहे थे।'

राहुल गांधी ने साथ ही मोदी सरकार के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए पूछा, 'आपमें से कितने लोगों को प्रधानमंत्री से यह पूछने का मौका मिला कि 'आप शिक्षा पर क्या सोचते हैं? आप इस बारे में क्या सोचते हैं? आप उस बारे में क्या सोचते हैं? प्रधानमंत्री के पास इस तरह 3000 महिलाओं के सामने खड़े होने और सवाल का सामना करने की हिम्मत क्यों नहीं है। आपने उन्हें कितनी बार देखा है कि वे इस तरह खड़े होकर किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तैयार होते हैं?'

राहुल ने कहा, 'भारत में अभी विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है। यह मुख्य रूप से दो भागों में बंटा हुआ है। एक विचारधार वह है जो कहती है देश के सभी लोगों को एक साथ रहना चाहिए और दूसरे के विचार से दबाया नहीं जाना चाहिए। वहीं, दूसरी विचारधार है कि जिसका प्रतिनिधित्व हमारी मौजूद सरकार और प्रधानमंत्री करते हैं। वे इस बात में भरोसा करते हैं कि उनका विचार देश पर थोपना चाहिए।'

राहुल ने साथ ही कहा कि कांग्रेस देश के मिजाज को बदल देगी, लोगों को खुश एवं सशक्त महसूस कराएगी। महिलाओं के सवाल पर राहुल ने कहा नेतृत्व की भूमिका में ज्यादा महिलाएं नजर नहीं आतीं, भारत में सत्ता में महिलाएं तब तक नहीं हो सकतीं जब तक उनके प्रति नजरिए में बदलाव नहीं आता है।

Web Title: rahul gandhi on robert wadra says law should apply to everybody equally not selectively