राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर, पार्टी के नए ऑफिस का आज करेंगे उद्घाटन

By भाषा | Published: August 10, 2018 01:25 AM2018-08-10T01:25:07+5:302018-08-10T08:53:14+5:30

उद्घाटन समारोह के दौरान राहुल गांधी राज्य में आदिवासी कांग्रेस के जंगल सत्याग्रह अभियान को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

Rahul Gandhi on Chhattisgarh tour will inaugurate party office new building | राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर, पार्टी के नए ऑफिस का आज करेंगे उद्घाटन

राहुल गांधी

नई दिल्ली, 10 अगस्त: कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे, जहां वह पार्टी की राज्य इकाई के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि दौरे में राहुल गांधी चिकित्सकों, व्यवसायियों और वरिष्ठ पत्रकारों के साथ बैठक करेंगे। राज्य कांग्रेस के महासचिव शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर उतरेंगे और शंकर नगर इलाके में पार्टी के नवनिर्मित राज्य कार्यालय ‘राजीव भवन’ जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘उद्घाटन समारोह के दौरान राहुल गांधी राज्य में आदिवासी कांग्रेस के जंगल सत्याग्रह अभियान को भी हरी झंडी दिखाएंगे।’’ त्रिवेदी ने कहा कि बाद में वह चिकित्सकों, व्यवसायियों और वरिष्ठ पत्रकारों के आमंत्रित समूहों के साथ बैठक करेंगे।




त्रिवेदी ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों और पार्टी की विभिन्न शाखाओं के प्रमुखों के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद शाम में वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे। राहुल ने इस साल मई में छत्तीसगढ़ का दौरा किया था जिस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी। उन्होंने दुर्ग से रायपुर तक एक बड़ा रोड शो भी किया था। छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Rahul Gandhi on Chhattisgarh tour will inaugurate party office new building

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे