कैलास से आकर 'भारत बंद' में शामिल हुए राहुल, बापू की समाधि पर चढ़ाया मानरोवर का पवित्र जल

By पल्लवी कुमारी | Published: September 10, 2018 01:46 PM2018-09-10T13:46:28+5:302018-09-10T13:46:28+5:30

देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमले कर रही है। कांग्रेस की ओर से आहूत 'भारत बंद' को विपक्ष की करीब 20 छोटी-बड़ी पार्टियों का समर्थन मिला है।

Rahul Gandhi offers Mahatma Gandhi's samadhi holy water from Kailash Mansarovar | कैलास से आकर 'भारत बंद' में शामिल हुए राहुल, बापू की समाधि पर चढ़ाया मानरोवर का पवित्र जल

कैलास से आकर 'भारत बंद' में शामिल हुए राहुल, बापू की समाधि पर चढ़ाया मानरोवर का पवित्र जल

नई दिल्ली, 10 सितंबर:  देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस सहित 20 से ज्यादा विपक्षी दलों ने आज( 10 सितंबर) को  'भारत बंद' का आवाहन किया है। राहुल गांधी ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं के साथ राजघाट से रामलीला मैदान तक के लिए मार्च किया। राहुल गांधी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर ईंधन की बढ़ती कीमतों पर मार्च शुरू कर दिया है। 

राहुल गांधी का महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते वक्त चढ़ाया गया जल सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में चर्चा का विषय बन गया है। असल में राहुल गांधी अभी-अभी कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटे हैं। शिवभक्त राहुल गांधी कैलास मानसरोवर यात्रा से जल लेकर आए थे। राहुल ने बापू की समाधि पर वही को प्रणाम किया और प्लास्टिक के बोतल में रखे जल को हाथ में लेकर चले गए। 

जेब से निकाल कर चढ़ाया पवित्र जल

राहुल गांधी ने यहां सबसे पहले बापू की समाधि पर फूल चढ़ाया। उसके बाद अपनी जेब से प्लास्टिक के बोतल में रखे जल को निकाला और फिर उससे बापू का अभिषेक किया। इसके बाद बापू को प्रणाम को कर बोतल में बचे जल को लेकर वह मार्च के लिए निकल गए। 

पीएम मोदी पर कसा तंज

राहुल इसके बाद राजघाट से रामलीला मैदान की पैदल मार्च निकाला। राहुल ने विरोध प्रदर्शन के दिन कहा, 'हिंदुस्तान के युवाओं को ये सुनना चाहिए कि ये जो पैसा नरेन्द्र मोदी जी ने अपने मित्र को दिया है ये मोदी जी और उनके मित्र का नहीं है। ये 45000 करोड़ रुपया हिंदुस्तान के युवाओं का और किसानों का पैसा है।'


पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहा- सरकार बदलने का वक्त आ गया

वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, "मोदी सरकार ने कई फैसले ऐसे लिए जिसका राष्ट्र के‌ हितकारी नहीं थे। अब समय आ गया है यह सरकार बदनले का।"


20 पार्टियों का समर्थन 

बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमले कर रही है। कांग्रेस की ओर से आहूत 'भारत बंद' को विपक्ष की करीब 20 छोटी-बड़ी पार्टियों का समर्थन मिला है। पार्टी सूत्रों कि मानें तो 'भारत बंद' के लिए समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई), जनता दल एस (जेडीएस) राष्ट्रीय लोक दल, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कई अन्य दल समर्थन कर रहे हैं।  


(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट  के साथ)

English summary :
More than 20 opposition parties, including Congress, have appealed today (September 10th) to 'Bharat Bandh' on the rising prices of petrol and diesel in the country. Rahul Gandhi marched from Rajghat to Ramlila Maidan with leaders of opposition parties.


Web Title: Rahul Gandhi offers Mahatma Gandhi's samadhi holy water from Kailash Mansarovar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे