मेरा नाम सावरकर नहीं, गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगता; सदस्यता गंवाने के बाद बोले राहुल गांधी- मैं झुकूंगा नहीं

By अनिल शर्मा | Published: March 25, 2023 01:35 PM2023-03-25T13:35:37+5:302023-03-25T13:58:34+5:30

कांग्रेस नेता ने कहा- मैं अडानी मुद्दे पर सवाल पूछता रहूंगा, वे अयोग्य ठहराकर या मुझे जेल में रखकर मुझे डरा नहीं सकते। मैं झुकूंगा नहीं।

rahul gandhi My name is not Savarkar my name is Gandhi and Gandhi does not apologize to anyone |  मेरा नाम सावरकर नहीं, गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगता; सदस्यता गंवाने के बाद बोले राहुल गांधी- मैं झुकूंगा नहीं

 मेरा नाम सावरकर नहीं, गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगता; सदस्यता गंवाने के बाद बोले राहुल गांधी- मैं झुकूंगा नहीं

Highlightsमैं यहां भारत के लोगों की लोकतांत्रिक आवाज की रक्षा करने के लिए हूंः राहुल गांधीसंवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा करता रहूंगा, मैं किसी से नहीं डरता। 

नई दिल्लीः मोदी सरनेम मानहानि मामले में संसद सदस्यता गंवा चुके कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार कहा कि अयोग्य ठहराने, मंत्रियों द्वारा आरोप लगाने का पूरा खेल अडानी मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए खेला गया। कांग्रेस के पूर्व सांसद ने कहा कि मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है। गांधी किसी से माफी नहीं मांगता।

राहुल गांधी ने लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मंत्रियों ने मेरे बारे में झूठ बोला कि मैंने विदेशी हस्तक्षेप के लिए कहा था, मैंने ऐसा नहीं कहा। कांग्रेस नेता ने कहा- मैं अडानी मुद्दे पर सवाल पूछता रहूंगा, वे अयोग्य ठहराकर या मुझे जेल में रखकर मुझे डरा नहीं सकते। मैं झुकूंगा नहीं।

राहुल गांधी ने एक बार फिर कहा कि मैं यहां भारत के लोगों की लोकतांत्रिक आवाज की रक्षा करने के लिए हूं। ऐसा करता रहूंगा, मैं किसी से नहीं डरता। बकौल राहुल गांधी- मुझे फर्क नहीं पड़ता की मैं संसद के अंदर हूं या बाहर हूं। मुझे अपनी तपस्या करनी है, मैं उसे करके दिखाऊंगा।

राहुल गांधी ने आगे कहा- भारत जोड़ो यात्रा की मेरी कोई भी स्पीच देख लीजिए, मैंने हमेशा कहा है कि सब समाज एक हैं। नफरत, हिंसा नहीं होनी चाहिए। ये OBC का मामला नहीं है, ये नरेंद्र मोदी और अडानी के रिश्ते का मामला है। भाजपा ध्यान को भटकाने का काम करती है, कभी OBC की बात करेगी, कभी विदेश की बात करेगी।

कांग्रेस नेता ने फिर दोहराया कि मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा। अडानी का नरेंद्र मोदी से क्या रिश्ता है? इन लोगों से मुझे डर नहीं लगता। अगर इनको लगता है कि मेरी सदस्यता रद्द करके, डराकर, धमकाकर, जेल भेजकर मुझे बंद कर सकते हैं। मैं हिन्दुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा।

Web Title: rahul gandhi My name is not Savarkar my name is Gandhi and Gandhi does not apologize to anyone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे