राहुल गांधी ने राजस्थान में किया राष्ट्रगान का अपमान? बीजेपी ने वीडियो शेयर कर उठाए सवाल

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 12, 2018 04:55 PM2018-08-12T16:55:37+5:302018-08-12T16:55:37+5:30

वीडियो में दिख रहा है कि मंच पर राष्ट्रगान शुरू हो गया था और राहुल गांधी हंसी-मजाक कर रहे थे।

Rahul Gandhi insults National Anthem in Rajasthan? BJP raise questions, watch video | राहुल गांधी ने राजस्थान में किया राष्ट्रगान का अपमान? बीजेपी ने वीडियो शेयर कर उठाए सवाल

राहुल गांधी ने राजस्थान में किया राष्ट्रगान का अपमान? बीजेपी ने वीडियो शेयर कर उठाए सवाल

जयपुर, 12 अगस्तः कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार राजस्थान दौरे पर पहुंचे। शनिवार को उन्होंने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत कर दी। इस दौरान रोड शो और रैली में हिस्सा लिया। कांग्रेस प्रतिनिध सम्मेलन के दौरान राहुल गांधी पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लग रहा है। बीजेपी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दिख रहा है कि राष्ट्रगान शुरु होने के बावजूद राहुल गांधी मंच पर साथी नेताओं के साथ हंसी-मजाक कर रहे हैं।

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'राजस्थान में राहुल गांधी राष्ट्रगान के दौरान मज़ाक करते दिखे। वो किसी राष्ट्रीय संस्था, सिंबल या प्रोटोकॉल का सम्मान नहीं करते... ये शर्मनाक है।'

यह भी पढ़ेंः- जब फ्लाइट में देरी पर बोले राहुल गांधी- मोदी जी बदनाम करने के लिए करवा रहे हैं


दरअसल, कांग्रेस प्रतिनिध सम्मेलन के दौरान राहुल गांधी मंच पर सचिन पायलट और अशोक गहलोत समेत कई नेताओं के साथ मौजूद थे। सम्मेलन की शुरुआत राष्ट्रगान से होनी थी। एक कार्यकर्ता ने राष्ट्रगान की शुरुआत कर दी तबतक राहुल गांधी अपने साथी नेताओं के साथ कुछ बातचीत कर रहे थे। राष्ट्रगान की शुरुआती कुछ लाइन के दौरान वो बात-चीत ही करते रहे गए। जब एहसास हुआ तो सावधान की मुद्रा में खड़े होकर राष्ट्रगान किया। लेकिन इतनी देर में बीजेपी को हमला बोलने का मौका मिल चुका था।

उल्लेखनीय है कि जयपुर परंपरागत रूप से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का गढ़ रहा है। राहुल का यह दौरा ऐसे समय में हुआ जबकि राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चालीस दिन की 'राजस्थान गौरव यात्रा' पर हैं और अपनी जनसभाओं में वह कांग्रेस अध्यक्ष पर लगातार निशाना साधे हुए हैं। विशेषकर राहुल गांधी के मंदिरों में जाने को लेकर दोनों पक्षों में हाल ही में काफी जुबानी जंग हुई थी। चुनाव नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में ऐसे आरोप-प्रत्यारोप ज्यादा देखने को मिल सकते हैं।

हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। हमारा यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें। हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

Web Title: Rahul Gandhi insults National Anthem in Rajasthan? BJP raise questions, watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे