Rahul Gandhi in Bihar: जब मालिक मर जाएगा तो दूसरे के बेटा को कौन पालेगा?, मंत्री अशोक चौधरी ने कसा तंज, 18 जनवरी को बिहार पहुंच रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी?

By एस पी सिन्हा | Published: January 17, 2025 04:13 PM2025-01-17T16:13:31+5:302025-01-17T16:14:20+5:30

Rahul Gandhi in Bihar: अशोक चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए थे तो लोगों को उम्मीद थी कि कांग्रेस अपने पैरो पर खड़ी हो पाएगी।

Rahul Gandhi in Bihar Congress MP Rahul Gandhi reaching Bihar on January 18 Minister Ashok Chaudhary taunted said who will raise someone else's son | Rahul Gandhi in Bihar: जब मालिक मर जाएगा तो दूसरे के बेटा को कौन पालेगा?, मंत्री अशोक चौधरी ने कसा तंज, 18 जनवरी को बिहार पहुंच रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी?

file photo

Highlights ऐसा नहीं हो पाया। बिहार में कांग्रेस को खोने के लिए कुछ भी नहीं है। कांग्रेस बिहार में जब तक अपने पैरों पर खड़ी नहीं होगी। आने वाले 50 सालो में लालू प्रसाद यादव कांग्रेस को पनपने नहीं देंगे।

Rahul Gandhi in Bihar: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 18 जनवरी को होने जा रहे बिहार दौरे को लेकर सियासत गर्मा गई है। एक ओर कांग्रेस के द्वारा उनके कार्यक्रम को लेकर पूरे जी जान से तैयाती कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्ष के द्वारा तीखा हमला बोला जा रहा है। इसी कडी में राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की हालात ऐसी है की कांग्रेस ने ही बिहार में पड़ोसी के भरोसे अपने आने वाले परिवार को छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि जब मालिक मर जाएगा तो दूसरे के बेटा को कौन पालेगा? लालू प्रसाद यादव कांग्रेस के साथ ऐसा ही कर रहे हैं। अशोक चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए थे तो लोगों को उम्मीद थी कि कांग्रेस अपने पैरो पर खड़ी हो पाएगी।

लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया। बिहार में कांग्रेस को खोने के लिए कुछ भी नहीं है। कांग्रेस बिहार में जब तक अपने पैरों पर खड़ी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले 50 सालो में लालू प्रसाद यादव कांग्रेस को पनपने नहीं देंगे। इस बार महागठबंधन को 2010 से भी कम सीट मिलेंगे। अशोक चौधरी ने कहा कि राजद के अंदर कई मुद्दों पर संशय की स्थिति है।

राजद कैसे उन मुद्दों से निपटती है देखा जाएगा। 2020 में नीतीश कुमार जदयू के खिलाफ साजिश हुई थी। इस राज्य की जनता आज भी उन्हें प्यार करती है, खुद को उनके हाथो में सुरक्षित मानती है। नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव परसेंप्शन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार काम कर रहे जनता को इससे मतलब है या नीतीश कुमार किसके साथ उठ बैठ रहे इससे?

मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा में उन्हें नीतीश कुमार के खिलाफ कोई एंटी इनकंबेंसी दिख नहीं रही है। अशोक चौधरी ने कहा कि कुछ लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठा रहे हैं, जबकि नीतीश कुमार इतनी ठंड में प्रगति यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में लोगों की मानसिकता समझने की जरूरत है।

Web Title: Rahul Gandhi in Bihar Congress MP Rahul Gandhi reaching Bihar on January 18 Minister Ashok Chaudhary taunted said who will raise someone else's son

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे