स्मृति ईरानी और भाजपा के प्रदर्शन की पुरानी तस्वीर शेयर कर बोले राहुल गांधी- 'मैं इनकी बातों से सहमत हूं'

By भाषा | Published: February 13, 2020 03:44 PM2020-02-13T15:44:19+5:302020-02-13T15:44:19+5:30

रसोई गैस (LPG) की बढ़ी कीमतों का विरोध करते हुए दिल्ली में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कार्यालय के बाहर सुष्मिता देव और अलका लाम्बा समेत अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

rahul gandhi hits out at bjp over lpg cylinder price hike with tweet Smriti Irani old photo | स्मृति ईरानी और भाजपा के प्रदर्शन की पुरानी तस्वीर शेयर कर बोले राहुल गांधी- 'मैं इनकी बातों से सहमत हूं'

राहुल गांधी और स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)

Highlights एलपीजी सिलेंडर की कीमत पहले के 714 रुपये से बढ़ाकर 858.50 रुपये कर दी गई है।सरकार ने रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी बढ़ाकर लगभग दोगुनी कर दी है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर आज (13 फरवरी) को भाजपा पर तंज कसते हुए स्मृति ईरानी एवं कुछ अन्य भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन की एक पुरानी तस्वीर शेयर की और कहा कि बढ़े हुए दाम वापस होने चाहिए। गांधी ने ट्विटर पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें स्मृति और भाजपा के कुछ अन्य नेता एवं कार्यकर्ता पूर्व की संप्रग सरकार के खिलाफ एलपीजी सिलेंडर लेकर बैठे नजर आ रहे हैं।

उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मैं भाजपा के इन सदस्यों से सहमत हूं क्योंकि वे एलपीजी सिलेंडर में 150 रुपये की बढ़ोतरी का विरोध कर रहे हैं।’’

दरअसल, रसोई गैस की कीमतों में बुधवार को 144.5 रुपये प्रति सिलेंडर की भारी-भरकम वृद्धि की गई। सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी। हालांकि सरकार ने रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी बढ़ाकर लगभग दोगुनी कर दी है। इससे सब्सिडी वाले सिलेंडर के उपभोक्ताओं पर अधिक बोझ नहीं पड़ेगा। कंपनियों ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत पहले के 714 रुपये से बढ़ाकर 858.50 रुपये कर दी गई है।

Web Title: rahul gandhi hits out at bjp over lpg cylinder price hike with tweet Smriti Irani old photo

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे